Teams With Weak Raiding in PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान सभी टीमें PKL 11 के खिताब को मद्देनजर रखते हुए अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच सभी टीमों के खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए टीमों का आंकलन जारी है। फिलहाल, टीम की रेडिंग यानी अटैक को केंद्र में रखें तो संभवत: 3 टीम सबसे कमजोर नजर आती हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं टीमों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League 11 में कमजोर है इन 3 टीमों की रेडिंग:
3. बंगाल वॉरियर्स
बंगाल वॉरियर्स में मनिंदर सिंह को छोड़ दिया जाए, तो अन्य रेडर्स में अनुभव की भारी कमी है। हालांकि, मनिंदर सिंह अकेले टीम का अटैक संभालने में सक्षम हैं, लेकिन अगर उनकी फॉर्म ऊपर नीचे हुई, तो टीम को दिक्कत हो सकती है। नितिन कुमार ने पिछले सीजन 169 पॉइंट्स हासिल किए थे, लेकिन वो उनका पहला ही सीजन था और इस सीजन उनके लिए असली चुनौती होने वाली है। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी के पास दिखाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, जोकि टीम के रेडिंग को कमजोर बनाती है। युवा खिलाड़ियों को उम्मीद से बेहतर करना होगा।
2. पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स स्क्वाड में बतौर रेडर इकलौता बड़ा नाम जैंग कुन ली का है। हालांकि, वह भी PKL 7 के बाद अब लीग में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन में पुरानी धार नजर आती है कि नहीं, यह देखने वाली बात होगी। एम सुधाकर और संदीप कुमार ने पिछले सीजन प्रभावित किया था, लेकिन वो लीड रेडर की जिम्मेदारी निभा सकते हैं यह कहना जल्दी होगा। मीतू शर्मा के पास अनुभव है, लेकिन Pro Kabaddi League में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
1. हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स टीम का डिफेंस काफी ज्यादा मजबूत है, लेकिन यह बात उनके रेडिंग के लिए नहीं की जा सकती। विनय और शिवम पटारे ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, यह अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं ऐसा अभी नहीं कहा जा सकता है। ऑक्शन में भी स्टीलर्स ने रेडर्स पर इतना पैसा नहीं लगाया, जोकि काफी चौंकाने वाला था। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में रेडिंग जरूर स्टीलर्स के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है।