3 Big Players Flopped For Jaipur Pink Panther PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैच में जीत मिली है और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टीम का टाई रहा है। टीम ने किसी तरह अपने आपको प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है। जयपुर को सीजन के आगाज से पहले टाइटल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम अभी प्लेऑफ में जाने के लिए ही जद्दोजहद कर रही है। इसकी वजह यह है कि उनके तीन बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं।
हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
3.विकास कंडोला
विकास कंडोला प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने पीकेएल करियर में अभी तक 800 से ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किए हैं लेकिन इस सीजन उन्होंने बहुत ज्यादा निराश किया। उन्हें इस सीजन 8 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें वो सिर्फ 13 पॉइंट ही हासिल कर पाए। जब किसी टीम का इतना बड़ा रेडर फ्लॉप हो जाए तो फिर उस टीम की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। अगर अर्जुन देशवाल नहीं चलते तो जयपुर की हालत और भी पतली हो सकती थी।
2.सुरजीत सिंह
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर सुरजीत सिंह भी इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। सुरजीत सिंह के पास पीकेएल का काफी ज्यादा अनुभव है। वो कई टीमों के लिए अभी तक खेल चुके हैं। इसी वजह से उनसे काफी ज्यादा उम्मीद सीजन के आगाज से पहले लगाई जा रही थी लेकिन सुरजीत सिंह उन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 31 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं।
1.श्रीकांत जाधव
जयपुर पिंक पैंथर्स के फैंस इस सीजन श्रीकांत जाधव के परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा निराश होंगे। इसकी वजह यह है कि श्रीकांत जाधव एक असिस्ट रेडर के रूप में काफी अच्छा काम करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पीकेएल में पहले ऐसा किया है लेकिन इस बार वो जयपुर के लिए कमाल नहीं कर पाए। श्रीकांत जाधव को 5 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें वो सिर्फ 11 पॉइंट ही हासिल कर पाए।