Players Flopped PKL 11 First Two Matches: 18 अक्टूबर को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत हुई। इस बीच फैंस को दो धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले, जिसमें तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली केसी ने अपने-अपने मैचों को जीता। एक तरफ जहां पवन सेहरावत, आशू मलिक, आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश जैसे प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी थे जिन्होंने काफी ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं।#) Pro Kabaddi League सीजन 11 के पहले मैच में नहीं चला परदीप नरवाल का जादू View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरु बुल्स मैच में दो स्टार रेडर्स (पवन सेहरावत और परदीप नरवाल) के ऊपर भी सभी की नजर थी। पवन ने जहां सुपर 10 लगाते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, तो बुल्स के कप्तान परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए। परदीप ने मैच की शुरुआत अच्छे से तरीके से की और काफी जल्दी खाता खोला। हालांकि, इसके बाद वो बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए और उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया। डुबकी किंग ने 14 रेड की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 पॉइंट्स हासिल किए। वो इन पॉइंट्स के लिए 5 बार आउट भी हुए। बुल्स को आगे अच्छा करना है, तो निश्चित तौर पर परदीप को अच्छा करना होगा।#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में नवीन कुमार नहीं कर पाए यादगार शुरुआत View this post on Instagram Instagram Postनवीन कुमार पिछले सीजन चोटिल होने के कारण पूरा टूर्नामेंट नहींं खेल पाए थे और इसी वजह से हर कोई उनकी मैट पर वापसी का इंतजार कर रहा था। हालांकि, Pro Kabaddi League में यू मुम्बा के खिलाफ हुआ मैच नवीन कुमार के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया। नवीन ने इस मैच में 13 रेड की, जिसमें उन्होंने 2 पॉइंट्स ही हासिल किए और वो 3 बार आउट भी हुए। दिल्ली ने जरूर अपना मैच जीता, लेकिन कप्तान की फॉर्म जरूर उनके लिए चिंता का विषय होगी।#) Pro Kabaddi League, सीजन 11 के पहले मैच में यू मुम्बा के कप्तान हुए फ्लॉप View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली के कप्तान ही नहीं बल्कि यू मुम्बा के कप्तान के लिए भी PKL 11 का यह मैच यादगार नहीं रहा। सुनील कुमार से मुंबई को काफी उम्मीद थी, लेकिन पहले मैच में वो छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुए। सुनील अपना खाता भी नहीं खोल पाए और इस बीच उन्होंने 4 असफल टैकल भी किए। सुनील थोड़ा बेहतर करते, तो निश्चित तौर पर मैच का परिणाम थोड़ा अलग हो सकता था। आने वाले मैचों में वो जरूर अच्छा करना चाहेंगे।