3 Big Teams Release Their Coach PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने इतिहास रच दिया और पहली बार टाइटल जीतने का गौरव हासिल किया। जबकि बाकी टीमों को निराश होना पड़ा। पटना पाइरेट्स ने फाइनल में जरूर जगह बनाई लेकिन उनका रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
Pro Kabaddi League का 12वां सीजन खत्म होने के बाद कुछ टीमें ऐसी रहीं जिन्होंने अपने कोच को ही रिलीज कर दिया। जबकि एक टीम ने बीच सीजन ही अपना कोच चेंज कर दिया था, जो काफी चौंकाने वाला रहा। हम आपको ऐसे ही तीन 3 टीमों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने कोच को रिलीज करके सबको चौंका दिया।
3.जयपुर पिंक पैंथर्स - संजीव बालियान
संजीव बालियान पीकेएल के सबसे अनुभवी कोचों में से एक हैं। उन्होंने 9वें सीजन के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स को चैंपियन भी बनाया था और 11वें सीजन के दौरान भी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बावजूद सीजन खत्म होते ही जयपुर की टीम ने संजीव बालियान को रिलीज करके सबको चौंका दिया। संजीव बालियान की कोचिंग में पिछले सीजन भी टीम ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिलीज करना हर किसी की समझ से परे रहा।
2.पुनेरी पलटन - बीसी रमेश
पुनेरी पलटन ने बीसी रमेश की कोचिंग में पीकेएल के 10वें सीजन का टाइटल अपने नाम किया था। उन्होंने पुनेरी पलटन को अपनी कोचिंग में पहली बार चैंपियन बनाया था। इस बार टीम का प्रदर्शन उनकी कोचिंग में उतना अच्छा नहीं रहा। टीम ने 22 मैच खेले, जिसमें से 9 मैच ही जीत पाई और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। टीम को लगातार हारता देख पुनेरी पलटन ने बीसी रमेश को बीच सीजन ही कोच पद से रिलीज कर दिया जो हर किसी की समझ से परे रहा। इसकी वजह यह है कि बीसी रमेश को कोचिंग का काफी अनुभव है और महज एक सीजन के परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें रिलीज करने का फैसला उतना सही नहीं है।
1.पटना पाइरेट्स - नरेंदर रेधू
नरेंदर रेधू को रिलीज किया जाना सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा। सीजन के आगाज से पहले पटना पाइरेट्स को उतनी ज्यादा अहमियत नहीं दी जा रही थी। सबको लग रहा था कि टीम इस बार उतना बेहतर नहीं कर पाएगी लेकिन नरेंदर रेधू ने पटना को फाइनल में पहुंचा दिया। इसके बावजूद उन्हें सीजन खत्म होते ही टीम से रिलीज कर दिया गया जो काफी चौंकाने वाला निर्णय रहा।