3 Players Could Become Champion First Time PKL 11 : Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का कारवां अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। इस बार ऐसा भी हो सकता है कि पीकेएल को एक नया चैंपियन मिल जाए। हरियाणा स्टीलर्स ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है, क्योंकि सबसे पहले प्लेऑफ में उन्होंने ही जगह बनाई है। हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वो पीकेएल का टाइटल जीते। इसके लिए खिलाड़ी दिन-रात मेहनत करते हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ियों का यह सपना पूरा हो पाता है तो कुछ प्लेयर्स का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस सीजन पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर सकते हैं।
3.परवेश भैंसवाल पहली बार जीतेंगे Pro Kabaddi League की ट्रॉफी?
दिग्गज डिफेंडर परवेश भैंसवाल पीकेएल में अभी तक कई सारी टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक वो Pro Kabaddi League की ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। वो गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं और ये टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई हैं। हालांकि इस बार वो यू मुम्बा की टीम का हिस्सा हैं और मुम्बा की टीम शानदार खेल दिखा रही है। टीम ने अभी तक 10 मैच जीत लिए हैं और टाइटल जीतने के भी प्रबल दावेदार हैं। अगर यू मुम्बा ने खिताब जीता तो परवेश भैंसवाल पहली बार चैंपियन बन सकते हैं।
2.सुरजीत सिंह (जयपुर पिंक पैंथर्स)
सुरजीत सिंह अपने Pro Kabaddi League करियर में पुनेरी पलटन, यू मुम्बा, बंगाल वॉरियर्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा रह चुके हैं। PKL इतिहास में कुल 6 टीमों के लिए खेलने के बावजूद सुरजीत सिंह एक बार भी खिताब नहीं जीत सके हैं। इस बार वो जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा हैं और जयपुर की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। अगर टीम प्लेऑफ में जाती है तो उनके पास टाइटल जीतने का मौका रहेगा और सुरजीत सिंह पहली बार ट्रॉफी जीत सकते हैं।
1.सुमित (यूपी योद्धा)
Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर्स में से एक सुमित भी अभी तक एक बार भी पीकेएल का टाइटल नहीं जीत पाए हैं। सुमित कई सीजन से यूपी योद्धा की टीम का हिस्सा हैं और यूपी की टीम अभी तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है। इसी वजह से सुमित के खाते में भी पीकेएल की ट्रॉफी नहीं है। हालांकि पीकेएल के 11वें सीजन में यूपी योद्धा जबरदस्त खेल दिखा रही है। टीम ने अभी तक 9 मैच जीत लिए हैं और डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं। इसी वजह से उनके पास टाइटल जीतने का मौका रहेगा और सुमित भी खिताब जीत सकते हैं।