Rishank Devadiga Final Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का आखिरी लेग इस समय पुणे में चल रहा है और सभी टीमों की कोशिश अंतिम 6 में जगह बनाने की है। इस बीच दिग्गज खिलाड़ी रिशांक देवाडिगा ने PKL 2024 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया कि किन दो टीमों के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है।
रिशांक देवाडिगा स्टार स्पोर्ट्स की एक्सपर्ट टीम का हिस्सा हैं और 11वें सीजन में वो कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में रिशांक ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान फाइनल को लेकर उनकी प्रेडिक्शन पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच फाइनल खेला जा सकता है। उनके मुताबिक स्टीलर्स Pro Kabaddi League में अपने टाइटल का सूखा समाप्त कर सकती है।
उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,
"मुझे शत प्रतिशत यकीन है कि हरियाणा स्टीलर्स Pro Kabaddi League 2024 की चैंपियन बन सकती हैं। शादलू जिस टीम का हिस्सा होते हैं, वो हमेशा अच्छा ही करती है। वो काफी अच्छा खेल भी रहे हैं और इसी वजह से उनके चांस काफी ज्यादा हैं। इसके अलावा फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स मैच देखने को मिल सकता है।"
Pro Kabaddi League 2024 में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स मैच में हुआ था जबरदस्त ड्रामा
6 दिसंबर 2024 को पुणे में Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का 96वां मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया था। यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा था और इसमें जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिला। इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह और पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर देवांक दलाल को येलो कार्ड मिला था, जिसकी वजह से उन्हें दो मिनट का सस्पेंशन झेलना पड़ा था।
मैच के दौरान दोनों ही ऑफिशियल्स के फैसले से खुश दिखाई नहीं दिए, जिसकी वजह से यह सख्त कदम उठाया गया। आपको बता दें कि इस सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों ही मैच हरियाणा स्टीलर्स ने जीते हैं। फाइनल में अगर यह दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तो देखना होगा स्टीलर्स अपना सूखा खत्म करती है या पटना चौथी बार चैंपियन बनने में कामयाब होगी।