3 खिलाड़ी जिन्हें टीमों को अपनी Playing 7 से कर देना चाहिए ड्रॉप, Pro Kabaddi League के इस सीजन रहे हैं फ्लॉप

सुरजीत सिंह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है (Photo Credit - @JaipurPanthers)
सुरजीत सिंह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है (Photo Credit - @JaipurPanthers)

3 Players Should Be Dropped From Playing 7 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारे बेहतरीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। कुछ मैच एकतरफा रहे हैं तो कुछ मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। ठीक इसी तरह कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है तो कुछ खिलाड़ियों ने काफी निराश किया है। इनसे जितना उम्मीद वैसा प्रदर्शन ये नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से इनके ऊपर अब काफी सवाल उठने लगे हैं।

हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें प्लेइंग सेवन से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए।

3.भरत (यूपी योद्धा)

यूपी योद्धा ने पीकेएल ऑक्शन के दौरान बड़ी उम्मीद के साथ भरत को खरीदा था। हालांकि वो उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। भरत का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। वो अभी तक 16 मैच में सिर्फ 90 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। अब उनसे रेडिंग भी बहुत कम कराई जाने लगी है लेकिन इसके बावजूद वो स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा हैं। जब भरत उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं तो फिर उन्हें स्टार्टिंग सेवन में बनाए रखने का कोई तुक ही नहीं बनता है। उन्हें स्टार्टिंग सेवन से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए।

2.सुरजीत सिंह (जयपुर पिंक पैंथर्स)

सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। उन्होंने अपने करियर में 450 से भी ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किए हैं लेकिन इस सीजन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इस पीकेएल सीजन सुरजीत सिंह 16 मैच में सिर्फ 29 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। उनका औसत 2 का भी नहीं रहा है। ऐसे में जिस तरह का प्रदर्शन सुरजीत सिंह ने अभी तक किया है उसे देखते हुए उनकी जगह स्टार्टिंग सेवन में नहीं बनती है। उन्हें प्लेइंग सेवन से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए।

1.परवेश भैंसवाल (यू मुम्बा)

यू मुम्बा के परवेश भैंसवाल भी इस पीकेएल सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। यू मुम्बा फ्रेंचाइजी ने सुनील और प्रवेश की जोड़ी को एक बार फिर साथ ला खड़ा किया था लेकिन इस सीजन अभी तक ये जोड़ी उतना बेहतर कर नहीं पाई है। खासकर परवेश भैंसवाल की अगर बात करें तो उन्होंने 16 मैच में सिर्फ 24 पॉइंट ही हासिल किए हैं। ऐसे में उनकी जगह स्टार्टिंग सेवन में नहीं बनती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications