3 खिलाड़ी जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन से हो चुके हैं बाहर

3 players released from pro kabaddi league 11th season mohit nandal shivam thakur
PKL 11 से बाहर हुए यह खिलाड़ी (Photo Credit: instagram/@mohit_nandal_11, @shivamkabaddi08)

Players Ruled out of PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरुआत अगले महीने 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान मुकाबलों की शुरुआत से पहले ही PKL फैंस के लिए लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में दबंग दिल्ली केसी, यूपी मुम्बा और हरियाणा स्टीलर्स टीम के खिलाड़ी अलग-अलग कारणों के चलते अब Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में खेलते नजर नहीं आएंगे। फ्रैंचाइजी ने आधिकारिक तौर पर इनके PKL 11 से बाहर होने की घोषणा कर दी है। कबड्डी फैंस जाहिर तौर पर इस खबर से बेहद निराश हैं। आइए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन से बाहर हुए यह 3 खिलाड़ी

3. हिम्मत अंतिल (दबंग दिल्ली केसी)

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी टीम से अपना डेब्यू करने वाले लेफ्ट कवर डिफेंडर हिम्मत अंतिल को फ्रैंचाइजी ने 11वें सीजन के लिए रिटेन किया था। हालांकि, अब वह चोटिल होने के चलते PKL 11 से बाहर हो गए हैं। हिम्मत ने बीते सीजन PKL 10 में दिल्ली फ्रैंचाइजी के लिए 8 मुकाबले खेलते हुए कुल 12 पॉइंट्स हासिल किए थे। दबंग दिल्ली केसी ने हिम्मत के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा रेडर अनिकेत माने को अपने स्क्वाड में शामिल किया

फ्रैंचाइजी ने हिम्मत को टीम में उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहा है।

2. शिवम ठाकुर (यू मुम्बा)

यू मुम्बा ने रेडर शिवम ठाकुर को चोटिल होने के चलते PKL 11 की शुरुआत से पहले रिलीज कर दिया है। लीग के 10वें सीजन में भी यू मुम्बा का हिस्सा रहे शिवम को फ्रैंचाइजी ने Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए रिटेन किया था। हालांकि, अब फैंस उन्हें आगामी सीजन में नहीं देख पाएंगे। PKL 11 में यू मुम्बा के लिए 5 मैच खेलते हुए शिवम ने 19 पॉइंट्स हासिल किए थे। यू मुम्बा ने शिवम के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर रोहित राघव को टीम में शामिल किया है।

फ्रैंचाइजी ने शिवम को उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

1. मोहित नांदल (हरियाणा स्टीलर्स)

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में बतौर कप्तान हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले राइट कवर डिफेंडर मोहित नांदल PKL 11 से बाहर हो गए हैं। मोहित को लेकर जारी रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा स्टीलर्स फ्रैंचाइजी ने डोपिंग के आरोपों के चलते उन्हें रिलीज कर दिया है। मोहित नांदल PKL 10 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 मैचों में कुल 70 टैकल पॉइंट्स हासिल करने के साथ सीजन के पांचवे सबसे सफल डिफेंडर रहे थे। हालांकि, फाइनल मुकाबले के दौरान टीम को पुनेरी पलटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान हरियाणा स्टीलर्स ने मोहित को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा था कि,

आपके धाकड़ टैकल्स के हमेशा दीवाने रहेंगे हम।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
App download animated image Get the free App now