3 खिलाड़ी जिन्होंने Pro Kabaddi League में बतौर कप्तान जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

pkl most matches win captain pro kabaddi league fazel atrachali anup kumar
PKL के सबसे सफल कप्तान (Photo Credit: instagram/@manikabaddi13, anupkumar_kabaddi)

Most Matches Wins As Captain PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के इतिहास में शामिल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कप्तान के तौर पर बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं, इस दौरान टीम का नेतृत्व करते हुए उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद काबिलेतारीफ रहा है। हालांकि, कम ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जोकि कप्तान के तौर पर टीम और व्यक्तिगत दोनों प्रदर्शन के बीच बेहतर सामंजस्य बनाकर रख पाए हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने Pro Kabaddi League में बतौर कप्तान सर्वाधिक मुकाबलों में जीत अपने नाम की है।

Ad

Pro Kabaddi League में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले 3 कप्तान

3. अनूप कुमार

Pro Kabaddi League में अनूप कुमार 5 सीजन तक यू मुम्बा की कप्तानी करते नजर आए थे। वहीं, उन्हें आखिरी बार PKL 6 के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते देखा गया था। इस दौरान अनूप कुमार की कप्तानी में यू मुम्बा ने दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया था। अनूप कुमार ने अबतक अपने Pro Kabaddi करियर में बतौर कप्तान कुल 52 मैचों में जीत हासिल की है।

Ad

2. सुनील कुमार

सुनील कुमार Pro Kabaddi League सीजन-11 में यू मुम्बा की कप्तानी करते नजर आएंगे। इससे पहले सुनील को PKL 9 और PKL 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स की कमान संभालते देखा गया था, जिसमें टीम के खाते में 9वें सीजन की ट्रॉफी भी शामिल है। साथ ही PKL 7 और PKL 8 में सुनील गुजरात जायंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। बतौर कप्तान सुनील प्रो कबड्डी लीग में अबतक कुल 65 मुकाबले जीत चुके हैं।

Ad

1. फज़ल अत्राचली

प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर फज़ल अत्राचली PKL 11 में बंगाल वॉरियर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। इससे पूर्व फज़ल ने अपने PKL करियर में गुजरात जायंट्स, यू मुम्बा और पुनेरी पलटन की कमान संभाली है। फज़ल के नाम लीग करियर में सर्वाधिक 486 टैकल पॉइंट्स दर्ज हैं। सफल डिफेंडर होने के साथ ही वह PKL के सबसे सफल कप्तान भी हैं। फज़ल ने अपने लीग करियर में बतौर कप्तान अबतक कुल 70 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। इस सीजन वो इसमें बढ़ोत्तरी करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications