Teams Can Won Most Matches in PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरुआत में अब महज एक सप्ताह का समय बचा है। इस दौरान गत-विजेता पुनेरी पलटन सहित सभी की नजरें सीजन की ट्रॉफी पर जमी हुई हैं। जाहिर तौर पर PKL 11 के दौरान शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। हालांकि, ट्रॉफी हासिल करने से पहले टीमों को अपने अधिकतर मुकाबले जीतते हुए शीर्ष 6 में जगह बनाना आवश्यक है। दरअसल, लीग मैचों के समापन के बाद 12 में से शीर्ष 6 टीमों को ही प्लेऑफ में प्रवेश मिलता है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 टीमों के बारे में, जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सर्वाधिक मैच जीतते हुए शीर्ष पायदान हासिल करने का दम रखती हैं। इस दौरान लिस्ट में शामिल दो टीमों ने बीते सीजन PKL 10 में भी बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया था। वहीं, एक अन्य टीम इस बार PKL 11 ऑक्शन के बाद से बेहद मजबूत नजर आ रही है।
जानें कौन सी टीमें जीत सकती हैं Pro Kabaddi League 11 में सबसे ज्यादा मुकाबले
1. पुनेरी पलटन
Pro Kabaddi League सीजन-10 की विजेता पुनेरी पलटन इस बार भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैट पर उतरेगी। PKL 10 के दौरान पुनेरी पलटन ने 22 में से कुल 17 मैच जीते थे। वहीं, PKL 9 में भी टीम ने फाइनल का सफर तय करते हुए 22 में से 14 मैच जीते थे। इस दौरान सीजन-दर-सीजन निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली पुनेरी पलटन PKL 11 में एक बार फिर सर्वाधिक मैच जीत सकती है। असलम इनामदार एक बार फिर 11वें सीजन में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
2. बेंगलुरु बुल्स
बेंगलुरु बुल्स ने इस बार सबसे बड़ी सफलता Pro Kabaddi League 11 ऑक्शन के दौरान "डुबकी किंग" परदीप नरवाल को खरीदकर हासिल की। परदीप PKL 11 में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि, बीते सीजन बेंगलुरु बुल्स 22 में से महज 8 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही थी। ऐसे में इस बार परदीप और अजिंक्य पवार जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से PKL 11 के मद्देनजर टीम का फॉर्मेशन काफी बेहतर नजर आ रहा है, जिसके चलते बेंगलुरु बुल्स 11वें सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का दम रखती है।
3. जयपुर पिंक पैंथर्स
Pro Kabaddi League सीजन-1 और सीजन-9 में कुल दो बार खिताबी जीत हासिल करने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स बीते कुछ सीजन से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL 9 का खिताब जीतते हुए सीजन में 22 में से कुल 15 मैच जीते थे, वहीं PKL 10 के दौरान सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही जयपुर ने 22 में से 16 मैचों में जीत हासिल की थी। Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स विजेता पुनेरी पलटन के बाद सर्वाधिक मैच जीतने वाली दूसरी टीम रही थी। जाहिर तौर पर बीते प्रदर्शन के आधार पर टीम एक बार मैट पर कमाल कर सकती है।