PKL 10: 4 टीमें जो Pro Kabaddi League पॉइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा बार पहले स्थान पर रही

Patna Pirates (Photo - Pro Kabaddi League)
Patna Pirates (Photo - Pro Kabaddi League)

PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और पुनेरी पलटन ने PKL 10 में 17 जीत और 96 अंकों के पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। Pro Kabaddi League के 10 सीजन में अभी तक 6 टीमों ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है।

हालाँकि कई बार लीग स्टेज में पहले स्थान पर रहने के बावजूद टीमें खिताब जीतने में नाकाम रही हैं। पिछले 10 सीजन में चार टीमें ऐसी रही हैं जिन्होंने अंक तालिका में दो-दो बार पहला स्थान हासिल किया, वहीं दबंग दिल्ली (PKL सातवां सीजन) और पुनेरी पलटन (PKL 10) ने एक-एक बार पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था।

आइये नज़र डालते हैं उन 4 टीमों पर जिन्होंने PKL पॉइंट्स टेबल पर दो-दो बार पहले स्थान पर कब्ज़ा किया:

# जयपुर पिंक पैंथर्स

जयपुर पिंक पैंथर्स (Photo - Pro Kabaddi League)
जयपुर पिंक पैंथर्स (Photo - Pro Kabaddi League)

PKL के पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार अंक तालिका में पहला स्थान पर कब्ज़ा किया है। 2014 में खेले गए पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 14 मैचों में 10 जीत के साथ 54 अंक हासिल किये थे और पहले स्थान पर रहे थे। उन्होंने सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स और फाइनल में यू मुंबा को हराकर खिताब जीता था।

PKL 2022 में भी जयपुर पिंक पैंथर्स ने आठ सालों के बाद पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स और फाइनल में पुनेरी पलटन को शिकस्त देते दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की थी।

# यू मुंबा

यू मुंबा (Photo - Pro Kabaddi League)
यू मुंबा (Photo - Pro Kabaddi League)

PKL के दूसरे सीजन की विजेता यू मुंबा ने भी दो बार अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है। 2015 में यू मुंबा की टीम 14 मैचों में 12 जीत और 60 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही थी और सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स एवं फाइनल में बेंगलुरु बुल्स को हराकर खिताब जीता था।

इसके बाद तीसरे सीजन में भी यू मुंबा 14 मैचों में 12 जीत और 60 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार फाइनल में उन्हें पटना पाइरेट्स ने हरा दिया था।

# पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स (Photo - Pro Kabaddi League)
पटना पाइरेट्स (Photo - Pro Kabaddi League)

PKL के तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स भी दो बार अंक तालिका में टॉप पर रह चुकी है। 2016 में खेले गए चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स 14 मैचों में 10 जीत और 52 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी और सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन एवं फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर खिताब जीता था।

इसके बाद 2021-22 में खेले गए आठवें सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम 22 मैचों में 16 जीत और 86 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, लेकिन फाइनल में उन्हें दबंग दिल्ली के खिलाफ रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था।

# गुजरात जायंट्स (पहले गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स)

गुजरात जायंट्स (Photo - Pro Kabaddi League)
गुजरात जायंट्स (Photo - Pro Kabaddi League)

PKL के पांचवें सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात जायंट्स ने लगातार दो सीजन अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सके। 2017 में खेले गए पांचवें सीजन में गुजरात जायंट्स दोनों जोन मिलाकर 15 जीत और 87 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, लेकिन फाइनल में उन्हें पटना पाइरेट्स ने हराया।

2018 के छठे सीजन में गुजरात जायंट्स फिर से दोनों जोन मिलाकर 17 जीत और 93 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, लेकिन एक बार फिर से उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इस बार बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें मात दी।

Quick Links