Most Win By a Team in PKL History : प्रो कबड्डी लीग के अभी तक 11 सीजन हो चुके हैं। इन 11 सीजन के दौरान कई सारी टीमों ने टाइटल अपने नाम किया है। पटना पाइरेट्स पीकेएल की सबसे सफल टीम रही है जिसने तीन बार टाइटल जीता है। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार इस खिताब को अपने नाम किया है। जबकि यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स समेत कुछ टीमें ऐसी रही हैं जो एक बार भी टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई हैं।
पीकेएल के सीजन का जब भी आगाज होता है तो हर एक टीम की कोशिश यही रहती है कि वो ज्यादा से ज्यादा मुकाबले अपने नाम करें। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो 5 टीमें कौन-कौन सी हैं जिन्होंने पीकेएल में सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
5.दबंग दिल्ली - 93 मैच
दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो वो पीकेएल इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं। दबंग दिल्ली ने अभी तक 93 मैच पीकेएल में जीते हैं। दिल्ली ने आठवें सीजन के दौरान टाइटल जीता था। अभी तक टीम को सिर्फ एक ही बार पीकेएल का टाइटल जीतने का सौभाग्य मिला है।
4.पुनेरी पलटन - 99 मैच
पुनेरी पलटन ने 10वें सीजन के दौरान पीकेएल का टाइटल जीता था। टीम ने उस सीजन जबरदस्त खेल दिखाया था और काफी शानदार तरीके से टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पुनेरी पलटन इस वक्त चौथे पायदान पर है। टीम ने कुल 99 मैच जीते हैं।
3.जयपुर पिंक पैंथर्स - 104 मैच
जयपुर पिंक पैंथर्स पीकेएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है। इस टीम ने अभी तक दो बार पीकेएल का टाइटल जीता है। टीम ने सबसे पहले 2014 के पहले सीजन और फिर 9वें सीजन के दौरान खिताब अपने नाम किया था। ओवरऑल पीकेएल में जयपुर ने 104 मैच जीते हैं।
2.पटना पाइरेट्स - 109 मैच
पटना पाइरेट्स पीकेएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने सबसे ज्यादा तीन बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम किया है। वहीं सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भी टीम दूसरे नंबर पर है। पटना ने अभी तक कुल मिलाकर 109 मैच अपने नाम किए हैं।
1.यू-मुम्बा - 111 मैच
यू-मुम्बा के नाम पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। इस टीम ने सबसे ज्यादा 111 मुकाबलों में जीत हासिल की है। टीम ने दूसरे सीजन का टाइटल अपने नाम किया था और लगातार निरंतरता दिखाई है।