Patna Pirates Coach Exclusive: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2024) में पटना पाइरेट्स ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया है। उनका सामना एलिमिनेटर मैच में यू मुम्बा से होने वाला है और तीन बार की चैंपियन टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है।
पटना पाइरेट्स ने Pro Kabaddi League 2024 के लीग स्टेज में 22 मैचों में से 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और 77 अंकों के साथ वो चौथे स्थान पर रहे थे। टीम ने काफी आसानी से टॉप 6 में जगह बनाई। इस बीच पटना पाइरेट्स के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद हेड कोच नरेंद्र रेधू ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा,
"हमने शुरुआत से लेकर अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रेडिंग में हमारे पास 4-5 विकल्प हैं, लेकिन हमने लेफ्ट-राइट की एक जोड़ी बनाई और सिर्फ दो रेडर्स (देवांक और अयान) के साथ खेलने का प्लान बनाया। जरूरत पड़ने पर संदीप और एम सुधाकर ने अपना योगदान दिया है। इसके अलावा मीतू शर्मा भी हमारे पास हैं। रेडर्स ने हमें काफी मैच जिताए हैं, जिसमें देवांक और अयान की भूमिका अहम रही है। डिफेंस में शुभम शिंदे, दीपक और अंकित ने अच्छा किया। गुरदीप के साथ अर्कम ने भी प्रभावित किया। हमसे कुछ गलतियां नहीं होती, तो शायद हम टॉप 2 में फिनिश कर सकते थे।"
Pro Kabaddi League 2024 में पटना पाइरेट्स को पहले मैच में पुनेरी पलटन के खिलाफ 40-25 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम के ऊपर सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन कोच ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और टीम ने जबरदस्त वापसी करने में कामयाबी पाई। इस बीच टीम को 7 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा।
हालांकि, पटना के कोच ने साफ किया कि वो हारने वाले मैचों से भी सीखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि Pro Kabaddi League 2024 के प्लेऑफ में टीम को कौन सी बड़ी गलती करने से बचना चाहिए। नरेंद्र रेधू ने प्लेऑफ को लेकर कहा,
"हमें बस जल्दबाजी नहीं करनी है। मैं उन मैचों से सीखता हूं जिनमें हमें हार मिली। यू मुम्बा और गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच से यह सीख मिली कि हमारे रेडर्स और डिफेंडर्स ने जो जल्दबाजी की उससे हमें बचना होगा। हम प्रैक्टिस में इसके ऊपर काम कर रहे हैं और मैच में हमें किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करनी है। नॉकआउट मैच में हम कोई गलती नहीं कर सकते और पूरी ताकत के साथ खेलना होगा। हम एलिमिनेटर में पूरी प्लानिंग के साथ खेलेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे।"
पटना पाइरेट्स के कोच ने Pro Kabaddi League 2024 के बेस्ट रेडर की तारीफ की
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स पटना पाइरेट्स के देवांक दलाल ने ही हासिल किए हैं। पहली बार पटना के लिए खेल रहे देवांक ने 22 मैचों में 280 रेड पॉइंट्स स्कोर किए हैं और यह पहला मौका है जब एक सीजन में उन्होंने इतने ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए हैं।
इससे पहले वो Pro Kabaddi League में दो सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स टीम का भी हिस्सा रहे हैं, लेकिन वहां उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। कोच के मुताबिक देवांक ने मौके की मांग की और वो पूरी तरह से विश्वास पर खरा उतरे हैं। देवांक की तारीफ करते हुए कोच ने कहा,
"देवांक के रूप में काफी अच्छा रेडर मिला है। वो इससे पहले दो सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उनमें काफी परिपक्वता आई और मैंने उनकी फिटनेस पर भी नज़र बनाए रखी। देवांक ने कहा था कि कोच सर मुझे मौका चाहिए और हमने उन्हें मौका दिया। वो भरोसे पर खरा उतरे हैं और वो लीग के सबसे सफल रेडर बने हुए हैं। लीग को एक नया और युवा सुपरस्टार मिल गया है।"