Pro Kabaddi League 2024 Second Eliminator: पुणे में पटना पाइरेट्स और यू मुम्बा के बीच 26 दिसंबर को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली केसी से होने वाला है।
पटना पाइरेट्स ने लीग स्टेज में 22 में से 13 मैच जीते और 77 अंकों के साथ वो चौथे स्थान पर रहे थे। उनका आखिरी लीग मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ टाई रहा था और पिछले 5 में से उन्होंने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की। Pro Kabaddi League 2024 में यू मुम्बा ने 22 में से 12 मैच जीते और 77 अंक के साथ उन्होंने 5वें स्थान पर फिनिश किया। मुंबई ने आखिरी 5 में से तीन मैच जीते और दो मैचों में उन्हें हार मिली।
Pro Kabaddi League 2024 के दूसरे एलिमिनेटर के लिए पटना पाइरेट्स की संभावित प्लेइंग 7 की बात की जाए तो अंकित और शुभम शिंदे कॉर्नर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। गुरदीप और दीपक कवर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। देवांक और अयान टीम के दो रेडर्स हो सकते हैं। इसके अलावा मुंबई के रेडर्स को रोकने के लिए नवदीप को एक्सट्रा डिफेंडर के तौर पर मौका मिल सकता है।
पटना पाइरेट्स की प्लेइंग 7 क्या हो सकती है?
अंकित (लेफ्ट कॉर्नर और कप्तान), नवदीप (डिफेंडर), देवांक दलाल (रेडर), गुरदीप (लेफ्ट कवर), दीपक सिंह (राइट कवर), अयान (रेडर) और शुभम शिंदे (लेफ्ट कॉर्नर)
यू मुम्बा की प्लेइंग 7 में मंजीत दहिया, अजीत चौहान और आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश बतौर रेडर्स खेल सकते हैं। सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल की अनुभवी जोड़ी कवर का जिम्मा संभाल सकते हैं। इसके अलावा आमिर घोरबानी और लोकेश कॉर्नर पर खेलते हुए दिख सकते हैं। अनुभवी राइट कॉर्नर रिंकू के ऊपर एक बार फिर आमिर को तरजीह दी सकती है।
यू मुम्बा की प्लेइंग 7 क्या हो सकती है?
लोकेश (लेफ्ट कॉर्नर), आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), मंजीत दहिया (रेडर) और आमिर घौरबानी (राइट कॉर्नर)।
पटना पाइरेट्स और यू मुम्बा के बीच Pro Kabaddi League 2024 में हुए मैचों में किसे मिली जीत?
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यू मुम्बा और पटना पाइरेट्स के बीच दो मुकाबले खेले गए और दोनों ही मैचों में जीत यू मुम्बा की हुई। मुंबई ने पटना को नोएडा में 42-40 और पुणे में 43-37 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। देखना होगा कि वो जीत की हैट्रिक लगाते हैं या पटना पलटवार कर पाएगी।