Patna Pirates Predicted Playing-7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास में सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स है। पटना पाइरेट्स ने PKL 3, 4 और 5 में लगातार तीन बार खिताबी जीत हासिल की है। हालांकि, लीग के 5वें सीजन के बाद से टीम के हाथ खिताबी सफलता नहीं लगी है। ऐसे में Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में टीम एक बार फिर ट्रॉफी हासिल करने की मंशा से मैट पर उतरेगी। बता दें कि, PKL सीजन-11 में पटना पाइरेट्स का पहला मुकाबला गत-विजेता पुनेरी पलटन से 21 अक्टूबर को जाएगा।PKL 10 के दौरान भी पटना पाइरेट्स ने अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया था। इस दौरान टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हुई थी। पुणे ने उनका सफर समाप्त कियया था। PKL 11 में पटना पाइरेट्स का पहला मुकाबला ही पुनेरी पलटन के साथ होने जा रहा है, जिसके चलते जाहिर तौर पर फैंस को दोगुना रोमांच देखने को मिलेगा। बता दें कि, लीग के 11वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स की कमान डिफेंडर शुभम शिंदे को सौंपी गई है। यह पहला मौका है जब वो इस फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी करने वाले हैं। टीम काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है और इस सभी की नजर है कि आखिर पटना की स्टार्टिंग 7 क्या हो सकती है। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स का पूरा स्क्वाडPro Kabaddi League में सर्वाधिक खिताबी जीत हासिल करने वाली पटना पाइरेट्स के स्क्वाड पर नजर डाली जाए तो रेडर में जैंग कुन ली, कुनाल मेहता, मीतू शर्मा, एम सुधाकर, देवांक, संदीप कुमार, साहिल पाटिल, दीपक, अयान और परविंदर का नाम शामिल है। इसी के साथ ही डिफेंडर के तौर पर बाबू एम, शुभम शिंदे, टी युवराज, दीपक सिंह, मनीष, अभिनंद सुभाष, नवदीप, अमन राज कुमार, प्रशांत राठी, अर्कम शेख़ और सागर तथा ऑलराउंडर के तौर पर गुरदीप, हामिद और अंकित जागलान टीम का हिस्सा हैं।Pro Kabaddi League सीजन 11 में अपने पहले मुकाबले के लिए पटना पाइरेट्स की संभावित प्लेइंग-7एम सुधाकर (रेडर), जैंग कुन ली (रेडर), मीतू शर्मा (रेडर), दीपक सिंह (राइट कवर), शुभम शिंदे (कप्तान और राइट कॉर्नर), गुरदीप (ऑलराउंडर) और अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram Post