PKL 11 All Teams Head Coach List: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है और इससे पहले PKL 11 ऑक्शन का आयोजन 15-16 अगस्त को मुंबई में होने वाला है। सभी टीमों की कोशिश ऑक्शन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्क्वाड तैयार करने की होने वाली है।
इसमें टीमों के हेड कोच की अहम भूमिका होने वाली है और हर कोच की अपनी-अपनी रणनीति होती है। आपको बता दें कि कुछ टीमों ने Pro Kabaddi League के आगामी सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में चौंकाने वाले बदलाव किए हैं, तो कई टीमों ने अपने कोच के ऊपर एक बार फिर विश्वास जताया है। पिछले सीजन फाइनल और सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों ने अपने कोच को नहीं बदला है।
तेलुगु टाइटंस, दबंग दिल्ली केसी, बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज ऐसी 4 टीमें हैं जिन्होंने नए कोच को नियुक्त किया है। इसके अलावा यूपी योद्धाज, जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स, पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा और पुनेरी पलटन ने अपने हेड कोच को नहीं बदला है। जोगिंदर नरवाल पहली बार किसी टीम के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले हैं।
इससे पहले वो पिछले सीजन में दबंग दिल्ली केसी के ही सहायक कोच थे, लेकिन आगामी सीजन के लिए उनकी जिम्मेदारी में इजाफा हो गया है। जोगिंदर के अलावा बंगाल वॉरियर्स ने Pro Kabaddi League के पिछले सीजन के सहायक कोच प्रशांत सुर्वे को हेड कोच बनाया है। तमिल थलाइवाज ने दो अलग दिग्गजों को कोच बनाया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सभी टीमों के हेड कोच के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में किस टीम का कोच कौन होने वाला है?
#) पुनेरी पलटन - बीसी रमेश
#) हरियाणा स्टीलर्स - मनप्रीत सिंह
#) जयपुर पिंक पैंथर्स - संजीव बालियान
#) पटना पाइरेट्स - नरेंदर रेधू
#) दबंग दिल्ली केसी - जोगिंदर नरवाल
#) गुजरात जायंट्स - राम मेहर सिंह
#) बंगाल वॉरियर्स - प्रशांत सुर्वे
#) यूपी योद्धाज - जसवीर सिंह
#) तेलुगु टाइटंस - कृष्णा कुमार हूडा
#) यू मुंबा - गुलामरज़ा मज़नदरानी
#) तमिल थलाइवाज - उदय कुमार और धर्मराज चेरलाथन
#) बेंगलुरु बुल्स - रणधीर सेहरावत