Most Tackle Points Every Season PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने जा रही है। बीते 10 सीजन की तरह इस बार भी कई बड़े डिफेंडर खिलाड़ी लीग का हिस्सा हैं। PKL के पहले सीजन से सफल डिफेंडर खिलाड़ियों की बात करें तो कुछ संन्यास ले चुके हैं, वहीं अन्य खिलाड़ी PKL 11 में एक बार फिर नजर आएंगे। इस दौरान कई मौकों पर डिफेंडरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को अहम मैच भी जिताए हैं।ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League में प्रत्येक सीजन में सर्वाधिक टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए बेस्ट डिफेंडर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट। इस लिस्ट में भारतीय सहित कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं, PKL के 10 सालों के इतिहास में महज एक खिलाड़ी ही ऐसा है, जिसने सीजन में 100 टैकल पॉइंट्स हासिल करने का कारनामा दर्ज किया है।Pro Kabaddi League में प्रत्येक सीजन सर्वाधिक टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ीमंजीत छिल्लर (Pro Kabaddi League 1) - बेंगलुरु बुल्स से खेलते हुए 16 मैचों में 51 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। View this post on Instagram Instagram Postरविंदर पहल (Pro Kabaddi League 2) - दबंग दिल्ली केसी की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 60 टैकल पॉइंट्स दर्ज किए। View this post on Instagram Instagram Postमंजीत छिल्लर (Pro Kabaddi League 3) - पुनेरी पलटन टीम की ओर से 15 मैचों में 61 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।फजल अत्राचली (Pro Kabaddi League 4) - पटना पाइरेट्स टीम से खेलते हुए 16 मैचों में 52 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। View this post on Instagram Instagram Postसुरेंदर नाडा (Pro Kabaddi League 5) - हरियाणा स्टीलर्स से खेलते हुए 21 मैचों में 80 टैकल पॉइंट्स अपने नाम दर्ज किए। View this post on Instagram Instagram Postनीतेश कुमार (Pro Kabaddi League 6) - यूपी योद्धाज टीम की ओर से खेलते हुए 25 मैचों में 100 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।फज़ल अत्राचली (Pro Kabaddi League 7) - यू मुम्बा का हिस्सा रहते हुए 24 मैचों में 82 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।मोहम्मदरेज़ा शादलू (Pro Kabaddi League 8) - पटना पाइरेट्स टीम की ओर से खेलते हुए 24 मैचों में कुल 89 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। View this post on Instagram Instagram Postअंकुश राठी (Pro Kabaddi League 9) - जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए 24 मैचों में 89 टैकल पॉइंट्स दर्ज किए। View this post on Instagram Instagram Postमोहम्मदरेज़ा शादलू (Pro Kabaddi League 10) - पुनेरी पलटन की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए शादलू ने 24 मैचों में कुल 99 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए थे।