Pro Kabaddi 2023: राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) और उनके फैंस को तगड़ा झटका तब लगा, जब प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) ऑक्शन में वो अनसोल्ड गए थे, हालांकि ऑक्शन खत्म होते-होते शो-मैन को आखिरकार खरीद लिया गया है। दो बार की चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने राहुल चौधरी को 13 लाख रुपये में खरीदा है।
जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच संजीव बालियान ने Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में राहुल चौधरी को खरीदने को लेकर कहा,
"हमने पहले ही फैसला ले लिया था कि हम राहुल चौधरी को लेंगे। वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के लिए अच्छा भी कर चुके हैं। अभी हमारे टीम में सिर्फ सुनील कुमार ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और राहुल के जुड़ने से टीम को फायदा होगा। इसी के साथ टीम को चलाने में आसानी होगी।
राहुल चौधरी को Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में C कैटेगरी में रखा गया था और उनका बेस प्राइस 13 लाख रुपये रखा गया था, लेकिन जब उनका नाम ऑक्शन में सबसे पहले आया तो किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। यह काफी चौंकाने वाला रहा और राहुल चौधरी अनसोल्ड हो गए थे।
ऑक्शन के आखिरी राउंड में अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों में से कुछ के लिए फिर से बोली लगी थी और इस बार जब राहुल चौधरी का नाम आया तो जयपुर पिंक पैंथर्स ने उनके लिए बिड किया। इसी के साथ बेस प्राइस पर ही जयपुर ने Pro Kabaddi 2023 के लिए शो-मैन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
राहुल पिछले सीजन में भी जयपुर के लिए ही खेले थे और चैंपियन भी थे। अब उनकी कोशिश आगामी सीजन में एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर खरा उतरने पर होगी, साथ ही राहुल दूसरी टीमों को भी गलत साबित करना चाहेंगे, जिन्होंने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी।
Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को लगा तगड़ा झटका
भले ही राहुल चौधरी को तो PKL 10 के लिए टीम मिल गई है, लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इसमें दीपक निवास हूडा, संदीप नरवाल, बलदेव सिंह, अजिंक्य कापरे, रोहित कुमार, प्रशांत कुमार राय, मोनू गोयत, विशाल माने, रिशांक देवाडिगा जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड गए हैं।
ऐसा पहली बार होगा जब दीपक निवास हूडा इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे। वो अपने करियर में तेलुगु टाइटंस, पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं और आगामी सीजन में उनकी कमी काफी खलेगी।