PKL 2024 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में 21 दिसंबर को दो जबरदस्त रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स के बीच टाई रहा। वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को दो पॉइंट के अंतर से हरा दिया।
पटना पाइरेट्स ने 77 अंकों के साथ लीग स्टेज का समापन किया लेकिन अब वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में जाने से चूक सकते हैं। उन्हें दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा के बुरी तरह से हार की दुआ करनी होगी। जबकि दबंग दिल्ली की टीम इस जीत के बाद सेमीफाइनल के करीब आ गई है। उन्हें बस एक और जीत की जरूरत है। आइए जानते हैं 126 मैचों के बाद अंक तालिका में किस टीम की क्या स्थिति है।
Pro Kabaddi League 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:
1) हरियाणा स्टीलर्स - 21 मैचों के बाद 79 अंक (क्वालीफाई)
2) पटना पाइरेट्स - 21 मैचों के बाद 74 अंक (क्वालीफाई)
3) यूपी योद्धाज - 21 मैचों के बाद 74 अंक (क्वालीफाई)
4) दबंग दिल्ली केसी - 20 मैचों के बाद 71 अंक (क्वालीफाई)
5) जयपुर पिंक पैंथर्स - 21 मैचों के बाद 69 अंक (क्वालीफाई)
6) यू मुम्बा - 20 मैचों के बाद 66 अंक
7) तेलुगु टाइटंस - 22 मैचों के बाद 66 अंक
8) पुनेरी पलटन - 21 मैचों के बाद 55 अंक (एलिमिनेट)
9) तमिल थलाइवाज - 20 मैचों के बाद 45 अंक (एलिमिनेट)
10) बंगाल वॉरियर्स - 21 मैचों के बाद 41 अंक (एलिमिनेट)
11) गुजरात जायंट्स - 20 मैचों के बाद 35 अंक (एलिमिनेट)
12) बेंगलुरु बुल्स - 20 मैचों के बाद 19 अंक (एलिमिनेट)
Pro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स कौन हैं?
1) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 270 रेड पॉइंट्स
2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 227 रेड पॉइंट्स
3) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 215 रेड पॉइंट्स
4) अजीत चौहान (यू मुम्बा) - 173 रेड पॉइंट्स
5) विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस) - 172 रेड पॉइंट्स
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के टॉप 5 डिफेंडर्स कौन हैं?
1) मोहम्मदरेज़ा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) - 71 टैकल पॉइंट्स
2) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 70 टैकल पॉइंट्स
3) नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 69 टैकल पॉइंट्स
4) अंकित जागलान (पटना पाइरेट्स) - 68 टैकल पॉइंट्स
5) योगेश दहिया (दबंग दिल्ली केसी) - 66 टैकल पॉइंट्स