Jaipur Pink Panthers vs U Mumba Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग में गुरुवार का दूसरा और सीजन का 94वां मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स तथा यू मुम्बा के बीच खेला जाना है। मुम्बा ने पुणे लेग के पहले मैच में पुनेरी पलटन को दमदार अंदाज में हराया था। पिछले पांच में से तीन मैच जीतने वाली मुम्बा पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। जयपुर पिछले पांच में से तीन मैच हारकर मुश्किल में फंसी दिख रही है। जयपुर फिलहाल टॉप-6 से बाहर है और अब उन्हें प्रदर्शन में सुधार की सख्त जरूरत है।
15 मैचों में 162 रेड पॉइंट्स ले चुके अर्जुन देशवाल का प्रदर्शन पूरे सीजन लगातार शानदार रहा है, लेकिन अब वह अकेले पड़ते दिख रहे हैं। नीरज नरवाल ने टुकड़ों में उनका अच्छा साथ निभाया है। दूसरी ओर डिफेंस में कोई भी खिलाड़ी निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर सका है। टॉप-10 में भी जयपुर का कोई डिफेंडर मौजूद नहीं है। सुरजीत सिंह का अनुभव भी टीम के काम नहीं आ रहा है। 15 मैचों में 126 रेड पॉइंट्स वाले अजीत चौहान मुम्बा के मुख्य रेडर रहे हैं। उनके अलावा कोई दूसरा रेडर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। कप्तान सुनील कुमार ने 37 टैकल पॉइंट्स के साथ डिफेंस को अकेले लीड किया है।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
JAI vs MUM के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 94वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन
जफरदानेश, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, मंजीत, अजीत चौहान, रिंकू, सोमबीर
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
अर्जुन देशवाल, सुरजीत सिंह, रेजा मीरबघेरी, विकास कंडोला, नीरज नरवाल, लकी शर्मा, अंकुश राठी
JAI vs MUM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 94वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रिंकू (राइट कॉर्नर), लारा शर्मा (राइट कॉर्नर), रेजा मीरबघेरी (डिफेंडर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर), अर्जुन देशवाल (रेडर), अंकुश चौहान (रेडर)
कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: अजीत चौहान
Fantasy Suggestions #2: अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), सुनील कुमार (डिफेंडर), लारा शर्मा (राइट कॉर्नर), रेजा मीरबघेरी (डिफेंडर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर), अर्जुन देशवाल (रेडर), अंकुश चौहान (रेडर)
कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: सोमबीर