Gokulakannan Ruled Out PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के प्लेऑफ में बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है और टीमों की बीच लड़ाई काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है। इस बीच यू मुम्बा (U Mumba) को बहुत तगड़ा झटका लगा है और अहम खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गया है।
राइट कवर पर खेलने वाले गोकुलकनन चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से वो PKL 2024 से बाहर हो गए हैं। यू मुम्बा ने सोशल मीडिया के जरिए उनके बाहर होने की खबर फैंस के साथ साझा की। उन्होंने गोकुल की जल्द ठीक होने की कामना की और बताया कि वो उनकी रिकवरी का ध्यान रखने वाले हैं।
यू मुम्बा ने पोस्ट करते हुए लिखा,
"राइट कवर, गोकुलकनन चोटिल होने की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। गोकुल भविष्य में भी हमारे स्क्वाड का अहम हिस्सा रहेंगे और हम उनकी रिकवरी का ध्यान रखने वाले जिससे वो जल्द पूरी तरह फिट हो जाए।"
आप यू मुम्बा द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
गोकुलकनन को Pro Kabaddi League 2024 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वो कोई पॉइंट हासिल करने में कामयाब नहीं हुए। इसके अलावा अपने PKL करियर में उन्होंने 14 मैचों में 19 पॉइंट्स हासिल किए हैं और यह सभी अंक उन्होंने टैकल करते हुए पिछले सीजन हासिल किए थे। इस सीजन सुनील-परवेश की जोड़ी कवर पर अच्छा कर रही है, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।
यू मुम्बा ने लेफ्ट कॉर्नर को Pro Kabaddi Leaguee 2024 से निकाला था
दूसरे सीजन की चैंपियन टीम यू मुम्बा के लिए Pro Kabaddi League में पिछला हफ्ता काफी ज्यादा कठिन रहा है। एक तरफ गोकुलकनन जैसा युवा कवर चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए, तो उससे पहले टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए लेफ्ट कॉर्नर सोमबीर को टीम से निकालने का चौंकाने वाला फैसला लिया था।
तमिल थलाइवाज के खिलाफ हुए मैच के बाद यू मुम्बा ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपडेट दिया था कि सोमबीर अब टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें निकाला जा चुका है। हालांकि, अभी तक उन्हें निकालने का ऑफिशियल कारण सामने नहीं आया है और सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार जरूर गर्म है।