Sombir Goswami Released: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में इस समय प्लेऑफ की लड़ाई देखने को मिल रही है और इससे पहले दूसरे सीजन की चैंपियन टीम में उथल-पुथल मच गई है। यू मुम्बा (U Mumba) ने चौंकाने वाला फैसला लिया है और इस सीजन अभी तक के अपने बेस्ट डिफेंडर सोमबीर गोस्वामी को निकाल दिया है।
यू मुम्बा ने 11 नवंबर को पुणे में तमिल थलाइवाज के खिलाफ अहम मैच खेला था और इसमें जीत भी दर्ज की थी। थलाइवाज के खिलाफ हुए Pro Kabaddi League 2024 के 106वें मैच में नहीं खेले थे और हर कोई हैरान था कि उन्हें प्लेइंग 7 में खेलने का मौका क्यों नहीं मिला। हालांकि, इस मुकाबले के बाद यू मुम्बा ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा खुलासा किया और सोमबीर को निकालने का ऐलान किया।
मुंबई ने सोमबीर को क्यों निकाला है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से यह फैसला लिया गया है वो दिखाता है कि मामला काफी ज्यादा गंभीर है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा,
"लेफ्ट कॉर्नर सोमबीर गोस्वामी को यू मुम्बा द्वारा निकाला जा रहा है।"
आप यू मुम्बा द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सोमबीर गोस्वामी अभी तक हैं यू मुम्बा के बेस्ट डिफेंडर
सोमबीर का यह यू मुम्बा के साथ लगातार दूसरा सीजन है। Pro Kabaddi League 2024 में सोमबीर गोस्वामी ने 17 मैच खेलते हुए 43 पॉइंट्स स्कोर किए। इस बीच वो 4 हाई 5 लगाने में कामयाब हुए और उन्होंने तीन सुपर टैकल भी लगाए। वो प्रति मैच औसतन 2.35 टैकल पॉइंट्स हासिल कर रहे थे।
इसके अलावा वो इस सीजन अभी तक के सफल डिफेंडर भी हैं और उनसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स किसी दूसरे डिफेंडर ने नहीं लिए हैं। उनके बाद सुनील कुमार (40) और रिंकू एचसी (38) का नाम आता है। सोमबीर के जाने से यू मुम्बा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि लेफ्ट कॉर्नर की जिम्मेदारी वो अच्छे से निभा रहे थे। उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका है और देखना होगा कि लोकेश इस जगह पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।