U Mumba Possible Playing 7 after PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन से पहले यू मुंबा ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऑक्शन में दूसरे सीजन की चैंपियन टीम ने 10 खिलाड़ियों को खरीदा। इस बीच उन्होंने दो दिग्गज डिफेंडर्स को खरीदते हुए अपने डिफेंस को काफी ज्यादा मजबूत किया। आइए नज़र डालते हैं यू मुंबा की बेस्ट प्लेइंग 7 पर।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए यू मुंबा की संभावित प्लेइंग 7:
रिंकू और सोमबीर (कॉर्नर)
यू मुंबा ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए अपने दोनों कॉर्नर्स रिंकू और सोमबीर को रिटेन किया। उनके ऊपर भरोसा जताया गया है और टीम को उनसे अच्छे तालमेल की उम्मीद होगी। सोमबीर ने जहां पिछले सीजन 15 मैचों में 47 पॉइंट्स और रिंकू ने 9 मैचों में 28 पॉइंट्स हासिल किए थे।
सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल (कवर)
यू मुंबा ने ऑक्शन में दो सबसे अनुभवी कवर डिफेंडर्स (सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल) को खरीदते हुए अपनी टीम के डिफेंस को काफी ज्यादा मजबूत किया। सुनील कुमार पिछले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स और परवेश भैंसवाल तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे। भले ही पिछले कुछ सीजन में यह दोनों साथ में नहीं खेले हैं, लेकिन इस बात से हर कोई वाकिफ है जब यह दोनों साथ में होते हैं तो कितने खतरनाक हो जाते हैं। मुंबई ने भी इसी उम्मीद से दोनों को खरीदा है। सुनील टीम की कप्तानी करते हुए भी दिख सकते हैं।
आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, मंजीत और शिवम (रेडर्स)
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यू मुंबा के लिए आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, मंजीत दहिया और शिवम तीन रेडर्स की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं। ज़फरदानेश और शिवम पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए खेले, तो मंजीत को ऑक्शन में 80 लाख रुपये में खरीदा गया है। मंजीत के पास अनुभव की कमी नहीं है, तो ज़फर ने अपने पहले ही सीजन में काफी ज्यादा प्रभावित किया था। इसके अलावा शिवम की कोशिश इस लीग में अपना नाम बनाने की होने वाली है। इन तीनों की तिकड़ी से मुंबई को काफी ज्यादा उम्मीद होने वाली है।