PKL 11: यू मुंबा द्वारा Pro Kabaddi 2024 के लिए रिटेन और रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 

Pro Kabaddi 2024
Pro Kabaddi 2024 के लिए यू मुंबा ने कई खिलाड़ियों को किया रिलीज (Photo: U Mumba)

U Mumba Retained and Released Players List: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के लिए यू मुंबा ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। एक तरफ जहां PKL 11 के लिए उन्होंने अपने कप्तान सुरिंदर सिंह समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, तो दूसरी तरफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले कुछ प्लेयर्स को रिटेन भी किया है।

PKL 11 के लिए यू मुंबा ने कुल मिलाकर 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें 4 यंग प्लेयर्स, दो एलीट प्लेयर्स और एक यंग प्लेयर शामिल है। उन्होंने रिंकू एचसी, आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, सोमबीर जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखा है। इसके अलावा सुरिंदर सिंह के अलावा महेंदर सिंह, गुमान सिंह, गिरीश मारुती एर्नाक समेत 15 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम यू मुंबा द्वारा ऑक्शन से पहले लिए गए फैसलों के ऊपर नज़र डालने वाले हैं।

Pro Kabaddi 2024 के लिए यू मुंबा द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट:

-) Elite Retained Players

रिंकू और आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश

-) Existing New Young Players

बिट्टू, मुकिलन शनमुगम, सोमबीर और गोकुलकनन एम।

-) Retained Young Players

शिवम

यू मुंबा ने Pro Kabaddi 2024 के लिए किन खिलाड़ियों को रिलीज किया?

सुरिंदर सिंह, गुमान सिंह, महेंदर सिंह, गिरीश मारुती एर्नाक, हैदरअली इकरामी, विश्वंत वी, शिवांश ठाकुर, राम, रुपेश, जय भगवान, कुनाल भाटी, रोहित यादव, पी राणे, अलीरेज़ा मीरज़ेन और सौरव पार्टे।

PKL के पिछले कुछ सीजन यू मुंबा के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं और पिछले तीन सीजन से वो अंतिम 6 में पहुंचने में नाकाम हुए। PKL 10 में टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन इंजरी और मुख्य खिलाड़ियों की खराब फॉर्म के कारण दूसरे सीजन की चैंपियन टीम फिर से प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई

यू मुंबा ने 22 में से सिर्फ 6 मुकाबले जीते थे और 13 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली थी। 45 अंकों के साथ वो 10वें स्थान पर रहे थे। इस सीजन के लिए टीम ने प्लेयर्स रिटेंशन में कई खिलाड़ियों को तो छोड़ा ही है, लेकिन साथ में कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है। एक तरफ गुलामरज़ा मज़नदरानी फिर से टीम के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले हैं, तो दूसरी तरफ अनिल चपराना को सहायक कोच के रूप में वापस लाया गया है। देखना होगा कि वो Pro Kabaddi 2024 ऑक्शन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now