Create
  • Sports News
  • Cricket
  • IPL 2024
  • LSG vs RR Live Score Updates: राजस्थान के विजय अभियान को रोक सकती है लखनऊ, प्लेऑफ टिकट के लिए अहम मैच; यहां देखें लाइव कमेंट्री

LSG vs RR Live Score Updates: राजस्थान के विजय अभियान को रोक सकती है लखनऊ, प्लेऑफ टिकट के लिए अहम मैच; यहां देखें लाइव कमेंट्री

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedApr 27, 2024 23:25 IST

LSG vs RR Live Score IPL 2024 :आज के आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हो रहा है। इस मुकाबले की बॉल टू बॉल कमेंट्री के लिए Sportskeeda Hindi को फॉलों करें।

topic-thumbnail

23:25 (IST)27 APR 2024

हम आपसे जुड़ेंगे अब कल, जब आईपीएल 2024 में रविवार का डबल हेडर होगा। पहले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा, वहीं दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में होगा।

संजू सैमसन (33 गेंद 71*) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया  

23:20 (IST)27 APR 2024

आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायन्ट्स को 7 विकेट से हराया और 9 मैचों में अपनी आठवीं जीत दर्ज की। एलएसजी के 196/5 के जवाब में आरआर ने 19 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। संजू सैमसन ने 33 गेदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली, वहीं ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 52 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली एवं दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई चौथे विकेट की 121 रनों की अविजित साझेदारी ने ही मैच को उनकी टीम के पक्ष में मोड़ा। एलएसजी की तरफ से मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन क्रुणाल पांड्या के अलावा सभी प्रमुख गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।    

23:10 (IST)27 APR 2024

End of over 19 (13 runs), Rajasthan Royals 199/3

Sanju Samson 71(33)
Dhruv Jurel 52(34)
Yash Thakur 50/1

23:10 (IST)27 APR 2024

18.6 यश ठाकुर

संजू सैमसन को, पैरों पर लो फुल टॉस गेंद और इसे जबरदस्त तरीके से टाइम करके फाइन लेग के ऊपर से सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा, छक्के के साथ एक ओवर शेष रहते राजस्थान रॉयल्स की 7 विकेट से जबरदस्त जीत, यश ठाकुर ने 4 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया 

23:09 (IST)27 APR 2024

18.5 यश ठाकुर

संजू सैमसन को, छोटी गेंद और बैकफुट पर जाकर इसे मिडविकेट के ऊपर से पुल करके काऊ कॉर्नर की तरफ बाउंड्री के बाहर भेजा, चार रन 

23:09 (IST)27 APR 2024

18.4 यश ठाकुर

ध्रुव जुरेल को, लो फुल टॉस गेंद को सही से नहीं खेल सके और बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर गेंद लॉन्ग लेग की तरफ गई, सिंगल मिला

23:08 (IST)27 APR 2024

18.3 यश ठाकुर

ध्रुव जुरेल को, ऑफ स्टंप के बाहर नीचे रही गेंद और बल्ले के निचले हिस्से से लगकर मिडविकेट की तरफ गई, रन लेने का मौका नहीं और डॉट बॉल 

23:07 (IST)27 APR 2024

18.2 यश ठाकुर

संजू सैमसन को, इस बार फुल गेंद पर बल्ला लगाया और थर्ड मैन की तरफ खेलकर आराम से सिंगल लिया

23:07 (IST)27 APR 2024

18.1 यश ठाकुर

ध्रुव जुरेल को, छोटी गेंद और इसे उछलकर फाइन लेग की तरफ पुल किया, सही से टाइम नहीं कर पाए थे लेकिन एक ही रन मिला 

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए अब 12 गेंदों में सिर्फ 11 रनों की जरूरत

23:05 (IST)27 APR 2024

End of over 18 (16 runs), Rajasthan Royals 186/3

Sanju Samson 60(30)
Dhruv Jurel 50(31)
Mohsin Khan 52/0

23:05 (IST)27 APR 2024

17.6 मोहसिन खान

संजू सैमसन को, पैरों पर स्लॉट में गेंद और जबरदस्त तरीके से टाइम करके इसे डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा, छक्के के साथ ओवर का हुआ अंत और इससे 16 रन आये, मोहसिन खान ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 52 रन दिए 

23:04 (IST)27 APR 2024

17.5 मोहसिन खान

ध्रुव जुरेल को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को कवर की तरफ खेला और सिंगल के साथ ध्रुव जुरेल ने 31 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा कर लिया

23:03 (IST)27 APR 2024

17.4 मोहसिन खान

संजू सैमसन को, इस बार अंदर आती गेंद को मिडविकेट की तरफ खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:03 (IST)27 APR 2024

17.3 मोहसिन खान

संजू सैमसन को, इस बार छोटी गेंद पर जबरदस्त पुल शॉट और गेंद डीप मिडविकेट के ऊपर से सीधे बाउंड्री के बाहर गई, छक्के के साथ साझेदारी के 100 रन और संजू सैमसन का 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा हुआ

23:02 (IST)27 APR 2024

17.2 मोहसिन खान

संजू सैमसन को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गेंद को खेला और एक टप्पे में फील्डर के पास गई, नॉन स्ट्राइकर पर रन आउट का मौका लेकिन सही से गेंद नहीं पकड़ सके मोहसिन

23:01 (IST)27 APR 2024

17.1 मोहसिन खान

संजू सैमसन को, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और इसे वाइड लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला, बाउंड्री पर मार्कस स्टोइनिस ने गेंद को रोका और 2 ही रन मिले

23:00 (IST)27 APR 2024

End of over 17 (10 runs), Rajasthan Royals 170/3

Sanju Samson 45(25)
Dhruv Jurel 49(30)
Yash Thakur 37/1

23:00 (IST)27 APR 2024

16.6 यश ठाकुर

संजू सैमसन को, इस बार लेग साइड में जगह बनाया था लेकिन बाउंसर गेंद पर टेनिस स्टाइल पुल लॉन्ग लेग की तरफ खेला, सिंगल के साथ 10 रन वाला ओवर खत्म और 18 गेंदों में अब राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 27 रनों की जरूरत

22:58 (IST)27 APR 2024

16.5 यश ठाकुर

ध्रुव जुरेल को, इस बार छोटी गेंद को डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया लेकिन इस बार सीधे फील्डर की तरफ गई गेंद और सिंगल ही लेने का मौका था

22:57 (IST)27 APR 2024

16.4 यश ठाकुर

ध्रुव जुरेल को, अंदर आती लो फुल टॉस गेंद और इसे वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ गैप में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरे किये, जुरेल की शानदार बल्लेबाजी 

22:57 (IST)27 APR 2024

16.3 यश ठाकुर

ध्रुव जुरेल को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद और जबरदस्त तरीके से पुल करके इसे डीप स्क्वायर लेग की तरफ गैप में एक टप्पे में बाउंड्री के बाहर भेजा, चार रन 

22:56 (IST)27 APR 2024

16.2 यश ठाकुर

ध्रुव जुरेल को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को हल्के हाथ से शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला लेकिन सैमसन ने रन के लिए मना किया, डायरेक्ट हिट पर मामला नजदीकी होता

22:55 (IST)27 APR 2024

16.1 यश ठाकुर

ध्रुव जुरेल को, अंदर आती लो फुल टॉस गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ ड्राइव किया और जब तक फील्डर गेंद वापस भेजते तब तक तेज़ी से 2 रन पूरे किये

22:53 (IST)27 APR 2024

End of over 16 (16 runs), Rajasthan Royals 160/3

Sanju Samson 44(24)
Dhruv Jurel 40(25)
Ravi Bishnoi 16/0

22:53 (IST)27 APR 2024

15.6 रवि बिश्नोई

संजू सैमसन को, अंदर आती छोटी गेंद पर बैकफुट पर जाकर पुल शॉट और डीप मिडविकेट के फील्डर के ऊपर से गेंद बाउंड्री के बाहर गई, बिश्नोई को 16वें ओवर में लाने का फैसला गलत साबित हुआ और छक्के के साथ महंगे ओवर (16 रन) का हुआ अंत, पारी का दूसरा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट

22:51 (IST)27 APR 2024

15.5 रवि बिश्नोई

संजू सैमसन को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर तेज़ गेंद और इसे गेंदबाज की दिशा में ही खेल पाए, रन लेने का मौका नहीं और डॉट बॉल 

22:50 (IST)27 APR 2024

15.4 रवि बिश्नोई

संजू सैमसन को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर कवर के ऊपर से शानदार लॉफ्टेड ड्राइव और गैप में गेंद बाउंड्री के बाहर, लगातार दूसरा चौका

22:50 (IST)27 APR 2024

15.3 रवि बिश्नोई

संजू सैमसन को, इस बार अंदर आती तेज़ गेंद और इसे डीप मिडविकेट की तरफ गैप में स्लॉग करके बाउंड्री के बाहर भेजा, चौके के साथ राजस्थान रॉयल्स के 150 रन पूरे हुए 

22:49 (IST)27 APR 2024

15.2 रवि बिश्नोई

ध्रुव जुरेल को, इस बार अंदर आती गेंद को आराम से लेग साइड में खेला और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:48 (IST)27 APR 2024

15.1 रवि बिश्नोई

संजू सैमसन को, छोटी गेंद पर पुल शॉट का प्रयास लेकिन सैमसन के हाथ से बल्ला छूट गया, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गई गेंद और एक रन ही मिला 
 
15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्कोर 144/3 और अब उन्हें जीत के लिए 5 ओवर में 53 रनों की जरूरत, पिछले 5 ओवर में 63 रन आये

22:46 (IST)27 APR 2024

End of over 15 (9 runs), Rajasthan Royals 144/3

Dhruv Jurel 39(24)
Sanju Samson 29(19)
Krunal Pandya 24/0

22:46 (IST)27 APR 2024

14.6 क्रुणाल पांड्या

ध्रुव जुरेल को, इस बार आगे निकलकर डीप मिडविकेट की तरफ गेंद को हल्के हाथ से गैप में खेला और 2 रन के साथ 9 रन वाला ओवर खत्म, क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए सिर्फ 24 रन दिए

22:45 (IST)27 APR 2024

14.5 क्रुणाल पांड्या

ध्रुव जुरेल को, इस बार अंदर आती तेज़ गेंद और खेलने के प्रयास में चूके, पैड से जाकर लगी गेंद और डॉट बॉल 

22:45 (IST)27 APR 2024

14.4 क्रुणाल पांड्या

संजू सैमसन को, इस बार अंदर आती गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:45 (IST)27 APR 2024

14.3 क्रुणाल पांड्या

संजू सैमसन को, इस बार अंदर आती गेंद पर जबरदस्त रिवर्स स्वीप और पॉइंट के ऊपर से गेंद एक टप्पे में बाउंड्री के बाहर, बेहतरीन टाइमिंग वाला चौका 

22:44 (IST)27 APR 2024

14.2 क्रुणाल पांड्या

ध्रुव जुरेल को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर तेज़ गेंद और इसे लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर सिंगल लिया

22:43 (IST)27 APR 2024

14.1 क्रुणाल पांड्या

संजू सैमसन को, आगे निकलकर तेज़ गेंद को स्वीपर कवर की तरफ खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:42 (IST)27 APR 2024

End of over 14 (20 runs), Rajasthan Royals 135/3

Dhruv Jurel 36(21)
Sanju Samson 23(16)
Mohsin Khan 36/0

22:42 (IST)27 APR 2024

13.6 मोहसिन खान

ध्रुव जुरेल को, ऑफ स्टंप के बाहर बढ़िया गेंद और बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ तेज़ी से हवा में गई, फिर से कैच लेने के प्रयास में चूके यश ठाकुर और उनके हाथ से छिटककर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई, चौके के साथ 20 रन वाले महंगे ओवर का हुआ अंत

चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी भी इस ओवर में ही पूरे हुए

22:41 (IST)27 APR 2024

13.5 मोहसिन खान

संजू सैमसन को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर स्वीपर कवर की तरफ तेज़ शॉट लेकिन सीधे फील्डर की तरफ गई गेंद और एक ही रन मिला 

22:40 (IST)27 APR 2024

13.4 मोहसिन खान

ध्रुव जुरेल को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर स्क्वायर ड्राइव का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई, कैच लेने से चूके यश ठाकुर और जुरेल को मिला जीवनदान, एक रन भी मिल गया

22:39 (IST)27 APR 2024

13.3 मोहसिन खान

ध्रुव जुरेल को, इस बार छोटी गेंद और जबरदस्त तरीके से बैकफुट पर जाकर पुल करके इसे डीप स्क्वायर लेग की तरफ एक टप्पे में बाउंड्री के बाहर भेजा, चौका और पहली 3 गेंदों में 14 रन आये

22:38 (IST)27 APR 2024

13.2 मोहसिन खान

ध्रुव जुरेल को, इस बार फुल गेंद पर ऑफ साइड में आये और कीपर के ऊपर से लैप शॉट खेलकर फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेजा, जबरदस्त टाइमिंग वाला छक्का

22:37 (IST)27 APR 2024

13.1 मोहसिन खान

ध्रुव जुरेल को, ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद और इस शानदार तरीके से पंच करके थर्ड मैन और डीप पॉइंट के बीच से तेज़ी से बाउंड्री के बाहर भेजा, चौके से ओवर की शुरुआत

22:36 (IST)27 APR 2024

End of over 13 (5 runs), Rajasthan Royals 115/3

Dhruv Jurel 17(16)
Sanju Samson 22(15)
Krunal Pandya 15/0

22:36 (IST)27 APR 2024

12.6 क्रुणाल पांड्या

ध्रुव जुरेल को, इस बार अंदर आती गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेला और सिंगल के साथ बेहद किफायती ओवर (5 रन) का हुआ अंत

22:36 (IST)27 APR 2024

12.5 क्रुणाल पांड्या

ध्रुव जुरेल को, अंदर आती तेज़ गेंद और खेलने के प्रयास में चूके, पैड से जाकर लगी गेंद और डॉट बॉल, एलबीडबल्यू की हल्की अपील लेकिन लेग स्टंप के बाहर जा रही थी गेंद, डॉट बॉल 

22:35 (IST)27 APR 2024

12.4 क्रुणाल पांड्या

संजू सैमसन को, पैरों पर तेज़ गेंद और इसे घूमकर डीप स्क्वायर लेग की तरफ लपेटा लेकिन गैप नहीं मिला और एक ही रन 

22:34 (IST)27 APR 2024

12.3 क्रुणाल पांड्या

ध्रुव जुरेल को, इस बार फुल गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ ड्राइव किया और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:34 (IST)27 APR 2024

12.2 क्रुणाल पांड्या

संजू सैमसन को, आगे निकलकर इनसाइड आउट शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर गेंद लेग साइड में गई, एक रन मिला 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications