Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE Clash at the Castle Scotland 2024
  • WWE Clash at the Castle रिजल्ट्स LIVE, 15 जून 2024: CM Punk की चीटिंग के कारण फेमस स्टार के हुई हार, दिग्गज ने कहा I Quit, मिले नए चैंपियन

WWE Clash at the Castle रिजल्ट्स LIVE, 15 जून 2024: CM Punk की चीटिंग के कारण फेमस स्टार के हुई हार, दिग्गज ने कहा I Quit, मिले नए चैंपियन

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedJun 16, 2024 03:32 IST

WWE Clash at the Castle में मिले नए चैंपियन, सीएम पंक ने किया फेमस स्टार पर अटैक और क्या-क्या हुआ?

topic-thumbnail

03:32 (IST)16 JUN 2024

Clash at the Castle की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया। हम आपके साथ Raw की कमेंट्री के साथ मिलेंगे। 

03:31 (IST)16 JUN 2024

Clash at the Castle 2024 हाइलाइट्स:

-) कोडी रोड्स ने एजे स्टाइल्स को आई क्विट मैच में हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया। 

-) एल्बा फायर और आईला डौन ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। 

-) सैमी ज़ेन ने चैड गेबल को मात देते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 

-) बेली ने पाइपर निवेन को हराते हुए विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। 

-) सीएम पंक द्वारा ड्रू मैकइंटायर को दिए गए लो-ब्लो का फायदा उठाते हुए डेमियन प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन किया। 

02:30 (IST)16 JUN 2024

प्रीस्ट अभी भी अपने पैर से दिक्कत में दिखाई दे रहे हैं और प्रीस्ट ने हरिकेनराना लगाया। मैकइंटायर ने पलटवार करते हुए क्लेमोर किक लगाई, लेकिन किकआउट देखने को मिला।

अब मैकइंटायर ने प्रीस्ट को पटका और चॉप लगाया। प्रीस्ट के कारण रेफरी बैरिकेड से टकरा गए और शायद चोटिल हो गए। प्रीस्ट के मूव को काउंटर करके मैकइंटायर ने क्लेमोर लगाया, लेकिन रेफरी रिंग में है ही नहीं। दूसरे रेफरी आए, लेकिन उन्होंने काउंट ही नहीं किया। वो और कोई नहीं बल्कि सीएम पंक हैं। ड्रू ने पंक पर अटैक करने की कोशिश की और इस बीच सीएम पंक ने मैकइंटायर पर लो-ब्लो लगा दिया। रिंग में प्रीस्ट ने साउथ ऑफ हैवन लगाया और पिन करके इस मैच को जीत लिया।

विजेता: डेमियन प्रीस्ट 

02:24 (IST)16 JUN 2024

यह दोनों स्टार्स एक दूसरे पर पंच लगा रहे हैं और अब प्रीस्ट धीरे-धीरे पकड़ मजबूत कर रहे हैं। ड्रू ने नेकब्रेकर लगाया और इस समय दोनों डाउन हैं। मैकइंटायर क्लेमोर किक के लिए तैयार थे, लेकिन डेमियन रिंग के बाहर आ गए। ड्रू ने बैरिकेड पर प्रीस्ट पर क्लेमोर लगा दिया है। वो उन्हें वापस रिंग में लेकर आए हैं। 

ड्रू फिर से क्लेमोर देने गए, लेकिन प्रीस्ट ने काउंटर करते हुए साउथ ऑफ हैवन लगा दिया। स्कॉटिश वॉरियर ने किकआउट करते हुए खुद को मैच में बनाए रखा। 

02:20 (IST)16 JUN 2024

मैकइंटायर ने फ्यूचर शॉक डीडीटी लगाया, पिन करने में कामयाबी उन्हें इस बार भी नहीं मिली। प्रीस्ट के पैर में दिक्कत दिखाई दे रही है, लेकिन वो पूरी तरह से फायर्ड अप हैं। वो टॉप रोप पर हैं और मैकइंटायर भी वहां आ गए। प्रीस्ट ने खुद को बचाया और रेज़र ऐज लगाया। इस बार भी मैकइंटायर ने किकआउट किया। 

02:17 (IST)16 JUN 2024

प्रीस्ट को मैकइंटायर ने रोप्स पर फंसा दिया है और वो इस समय उनके ऊपर जबरदस्त तरीके से अटैक कर रहे हैं। स्कॉटिश वॉरियर ने चॉप लगाया और फिर सुप्लेक्स लगाते हुए कवर करने का प्रयास किया। ड्रू ने फिर से चॉप लगाया और अब प्रीस्ट ने क्लोथ्सलाइन लगाते हुए पलटवार किया। प्रीस्ट साउथ ऑफ हैवन देने गए, लेकिन ड्रू ने उन्हें टर्नबकल पर दे मारा। 

02:14 (IST)16 JUN 2024

मैकइंटायर ने प्रीस्ट को रिंग के बाहर भेजा और उनके ऊपर जंप लगाई। प्रीस्ट ने मैकइंटायर को बैरिकेड पर दे मारा और एक बार फिर एक्शन रिंग के अंदर पहुंचा। थोड़ी देर जरूर प्रीस्ट का पलड़ा भारी था, लेकिन जल्द ही मैकइंटायर ने मोमेंटम हासिल किया। 

02:04 (IST)16 JUN 2024

मेन इवेंट मैच के लिए ड्रू मैकइंटायर सबसे पहले बाहर आए हैं और उन्हें क्राउड की तरफ से अच्छा समर्थन मिल रहा है। अब जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट आ गए हैं। जजमेंट डे के मेंबर्स इस मैच में रिंगसाइड से बैन रहेंगे। 

यह मुकाबला आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। 

01:57 (IST)16 JUN 2024

WWE Clash at the Castle 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर


01:51 (IST)16 JUN 2024

बेली पर निवेन ने पाइपर ड्राइव लगाया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। दोनों स्टार्स इस समय रिंग के बाहर हैं। रिंग में बेली ने जबरदस्त काउंटर लगाया और क्रकफिक्स ड्राइवर लगाते हुए निवेन को पिन करके इस मैच को जीत लिया।

विजेता: बेली

01:46 (IST)16 JUN 2024

निवेन ने बेली को एप्रन पर पटका और चैंपियन दिक्कत में दिखाई दे रही हैं। बेली ने आखिरकार वापसी कर ली है और उन्होंने अब टॉप रोप से निवेन पर एल्बो ड्रॉप लगाते हुए पिन करने की कोशिश की।

अब पाइपर ने रनिंग सेंटन लगाया और फिर पिन करने का भी प्रयास किया। वो टॉप रोप पर हैं, लेकिन बेली ने उन्हें पटक दिया है। चेल्सी ग्रीन ने आकर रेफरी का ध्यान भटका दिया और इसी वजह से वो टाइम पर पिन कम्पलीट नहीं कर पाए। बेली ने ग्रीन पर अटैक किया और वापस रिंग में आईं। 

01:41 (IST)16 JUN 2024

निवेन का ध्यान भटका और बेली ने इसका फायदा उठाने का प्रयास किया। निवेन ने वापसी करते हुए बेली के हाथ को निशाना बनाया और रिंग के बाहर जबरदस्त मूव लगाया। वो उन्हें रिंग में लेकर आई हैं और रनिंग सेंटन लगाया। पिन करने में जरूर निवेन को कामयाबी नहीं मिली है। निवेन ने बेली को टर्नबकल पर दे मारा और रनिंग एल्बो लगाया। 

01:37 (IST)16 JUN 2024

इस मैच की शुरुआत हो गई है और एक तरफ पाइपर निवेन ने रेफरी का ध्यान भटकाया, तो रिंग के बाहर चेल्सी ग्रीन ने बेली पर थप्पड़ जड़ा। मुकाबला रिंग के अंदर पहुंचा और बेली ने चेल्सी पर अटैक किया और वो अब रेफरी से बहस कर रही हैं। रेफरी ने ग्रीन को रिंगसाइड से बैन कर दिया है। 

01:25 (IST)16 JUN 2024

Clash at the Castle 2024 में WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच


बेली vs पाइपर निवेन

पाइपर निवेन ने सबसे पहले रिंग में एंट्री की और उनके साथ चेल्सी ग्रीन भी हैं। अब बेली भी आ गई हैं, जोकि अपने जन्मदिन वाले दिन लड़ रही हैं। 

01:22 (IST)16 JUN 2024

सैमी ने इशारा कर दिया है कि अब गेबल को शायद आईसी चैंपियनशिप के लिए और मौके नहीं मिलेंगे। गेबल रिंग में काफी गुस्से में दिख रहे हैं। 

01:20 (IST)16 JUN 2024

सैमी ने रिंग के बाहर छलांग लगाई, लेकिन गेबल ने ओटिस को आगे कर दिया। उन्होंने मौके का फायदा उठाया और वो मूनसॉल्ट लगाने से चूक गए। सैमी ने एक्सप्लोडर लगाया और अब वो हैलुवा किक देने गए, लेकिन गेबल रिंग के बाहर चले गए। गेबल ने बैरिकेड पर सैमी पर एंकल लॉक लगा दिया। रिंग के बाहर ही गलती से मैक्सिन पर अटैक हो गया।

गेबल ने रेफरी का ध्यान भटकाया, लेकिन ओटिस ने सैमी के साथ कुछ भी नहीं किया। मैक्सिन को लेकर ओटिस बैकस्टेज जा रहे हैं और रिंग में गेबल अकेले रह गए हैं। सैमी ने हैलुवा किक लगा दी है और गेबल को पिन करके इस मैच को जीत लिया। सैमी ज़ेन अभी भी आईसी चैंपियन बने हुए हैं। ओटिस और मैक्सिन अगर चैड का साथ देते, तो इस बार गेबल के हाथ कामयाबी लगती। हालांकि, वो फिर से जीत हासिल नहीं कर पाए। 

विजेता: सैमी ज़ेन

01:16 (IST)16 JUN 2024

गेबल अपना गुस्सा सैमी पर निकाल रहे हैं। गेबल ने रेफरी का ध्यान भटकाया, लेकिन मैक्सिन डुप्री ने मौके का फायदा उठाकर सैमी पर बेल्ट से अटैक नहीं किया। सैमी ने गलती से लगभग मैक्सिन पर हैलुवा किक लगा दी थी, इस बीच गेबल ने सैमी को पिन कर ही दिया था, लेकिन अंतिम मौके पर सैमी पर बच गए। गेबल मैक्सिन पर गुस्सा कर रहे हैं और ओटिस बीच में आ गए हैं। 

01:14 (IST)16 JUN 2024

चैड गेबल ने टॉप रोप से अपना मूव लगाया, इस बार भी उनके हाथ कामयाबी नहीं लगी। सैमी ने वापसी की और वो अब गेबल पर दो सुप्लेक्स लगा चुके हैं। गेबल पर सैमी ने तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार तीसरा सुप्लेक्स लगाया और फिर पिन करने की कोशिश की। 

यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। गेबल ने सैमी को सबमिशन में होल्ड कर लिया है। ज़ेन ने काउंटर करते हुए गेबल पर क्रॉस फेस लगा दिया है। अब चैड ने एंकल लॉक लगा दिया है। सैमी काफी दर्द में दिखाई दे रहे हैं और आखिरकार उन्होंने काउंटर करते हुए गेबल को रोलअप करने की कोशिश की।

01:09 (IST)16 JUN 2024

गेबल ने ज़ेन को टर्नबकल पर दे मारा और अब उनके हाथ को निशाना बना रहे हैं। चैड ने सुप्लेक्स लगाया और पिन करने की असफल कोशिश भी की। ज़ेन ने आखिरकार पलटवार कर दिया है, लेकिन उनका हाथ पूरी तरह से ठीक दिखाई नहीं दे रहा। ज़ेन ने मुश्किल से चैड को रिंग के बाहर भेजा। रिंग के अंदर चैड ने बहुत ही शानदार ड्रॉपकिक लगाई और एक बार फिर पिन करने की कोशिश की। 

01:03 (IST)16 JUN 2024

इस मैच की शुरुआत हो गई है और दोनों अर्ली एडवांटेज हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ओटिस और मैक्सिन डुप्री रिंग के बाहर से इस मुकाबले को देख रहे हैं। अभी तक किसी ने भी कंट्रोल हासिल नहीं किया है। चैड इस समय रिंग के बाहर अपने पार्टनर के साथ रणनीति बना रहे हैं। दोनों अब रिंग में आ गए हैं। गेबल और सैमी ने एक दूसरे पर थप्पड़ लगाना शुरू कर दिया। 

00:56 (IST)16 JUN 2024

WWE Clash at the Castle 2024 में आईसी चैंपियनशिप मैच

सैमी ज़ेन vs चैड गेबल


चेड गेबल सबसे पहले रिंग में आ गए हैं और अब आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन की एंट्री भी हो गई है। 

00:47 (IST)16 JUN 2024

रिंग में सभी स्टार्स की हालत खराब दिखाई दे रही है और ब्लेयर ने जेड कार्गिल को टैग दे दिया है। कार्गिल से एंट्री में गलती हुई, लेकिन उन्होंने अपना कंट्रोल बनाए रखा और एक साथ सभी के ऊपर भारी पड़ रही हैं। बैज़लर ने कार्गिल को किरिफुदा क्लच में फंसा लिया है और ब्लेयर ने टॉप रोप से स्प्लैश लगाते हुए अपनी पार्टनर को बचाया।

ब्लेयर और कार्गिल ने बैज़लर पर डबल टीम मूव लगाया। हालांकि, आईला डौन ने कार्गिल पर सुपलेक्स लगाया और फिर बैज़लर को पिन करते हुए इस टाइटल को जीत लिया।

विजेता: आईला डौन और एल्बा फायर

00:42 (IST)16 JUN 2024

इस समय ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर कंट्रोल में दिखाई दे रही हैं। फायर ने अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की है और अच्छी स्थिति में पहुंचाया। एल्बा फायर ने बैज़लर को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। ब्लेयर ने वापस आते हुए स्टार्क पर सुपरप्लेक्स लगा दिया है। 

00:40 (IST)16 JUN 2024

ब्लेयर और कार्गिल ने मिलकर डौन और फायर की हालत खराब कर दी है। अब इन दोनों ने बैज़लर और स्टार्क पर वर्टिकल सुप्लेक्स लगाया। चैलेंजर्स ने टीम बनाकर रिंग के बाहर कार्गिल और रिंग के अंदर ब्लेयर पर निशाना बनाना शुरू कर दिया। चैंपियंस की हालत खराब हो चुकी है। 

00:36 (IST)16 JUN 2024

बियांका ब्लेयर, आईला डौन और शेना बैज़लर ने मैच की शुरुआत की। जल्द ही तीनों ने अपने-अपने पार्टनर्स को टैग दे दिया। स्टार्क और फायर मिलकर कार्गिल को निशाना बना रही हैं। जेड ने अपनी पावर का इस्तेमाल किया और दोनोंं स्टार्स को पटक दिया है। उनके आगे इस समय कोई नहीं टिक पा रहा है और वो स्प्लैश और क्लोथ्सलाइन लगा चुकी हैं। कार्गिल ने स्टार्क और फायर को एक साथ स्लैम दे दिया। 

00:28 (IST)16 JUN 2024

WWE Clash at the Castle में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच

बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल vs शेना बैज़लर-ज़ोई स्टार्क vs एल्बा फायर-आईला डौन

सबसे पहले एल्बा फायर और आईला डौन, फिर शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क और अंत में बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल ने एंट्री की।


00:21 (IST)16 JUN 2024

रोड्स जब रैंप पर मौजूद थे, तो सोलो सिकोआ वहां आ गए। इतनी देर में ब्लडलाइन ने रोड्स पर अटैक कर दिया। केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन ने आकर कोडी को बचाया और ब्लडलाइन को भागने पर मजबूर कर दिया। 

00:17 (IST)16 JUN 2024

कोडी स्टील स्टेप्स से मारने वाले थे, लेकिन एजे ने डरकर आई क्विट बोल दिया है। इसी के साथ कोडी रोड्स ने यह मैच जीत लिया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। रोड्स ने एजे पर स्टील स्टेप्स से अटैक कर दिया है।

विजेता: कोडी रोड्स

00:15 (IST)16 JUN 2024

रोड्स ने एजे पर कोडी कटर लगा दिया है और अब दो क्रॉस रोड्स भी लगा दिए हैं। कोडी ने तीसरा क्रॉस रोड्स स्टील चेयर पर दिया है। कोडी ने एजे के एक हाथ को रिंग रोप्स से बांध दिया है। रोड्स ने चेयर से अपने प्रतिद्वंदी को मारना शुरू कर दिया है और फैंस को यह देखकर काफी मजा आ रहा है। एजे भी क्विट बोलने को तैयार नहीं हैं। 

00:12 (IST)16 JUN 2024

रोड्स फेडआउट कर गए हैं, लेकिन जबतक वो क्विट नहीं बोलते हैं मैच खत्म नहीं हो सकता है। स्टाइल्स ने अब कोडी के हाथों को बांध दिया है और वो एकदम डिफेंसलेस हो गए हैं। कोडी को स्टिक से एजे मार रहे हैं, अभी भी कोडी ने क्विट नहीं कहा। कोडी की मां ने एजे पर थप्पड़ लगाने शुरू कर दिए हैं। स्टाइल्स रिंग में आकर कोडी के ऊफर स्टील चेयर से अटैक कर रहे हैं। 

एजे ने फिनॉमिनल फोरआर्म लगाना चाहा, लेकिन कोडी ने चेयर फेंकी और वो सीधे जाकर टेबल पर गिर गए। कोडी ने अपने हाथ को फ्री कर दिया है और अब इससे एजे पर अटैक कर दिया। 

00:06 (IST)16 JUN 2024

एजे स्टाइल्स इस समय केंडो स्टिक से अमेरिकन नाईटमेयर को क्विट बोलने पर मजबूर कर रहे हैं, लेकिन कोडी हार नहीं मान रहे हैं। स्टाइल्स बेल्ट से कोडी को मार रहे हैं और बिल्कुल भी रहम के मूड में नहीं हैं। 

00:01 (IST)16 JUN 2024

कोडी रोड्स क्विट बोलने को तैयार नहीं हैं। कोडी ने पलटवार करते हुए एजे को स्टील स्टेप्स से पटक दिया है और इसके जरिए उन्हें थोड़ा समय मिल गया है। 

23:58 (IST)15 JUN 2024

कोडी ने एजे को सबमिशन मूव में जकड़ लिया है, लेकिन एजे ने अभी तक क्विट नहीं बोला है। वो काफी दर्द में दिखाई दे रहे हैं। स्टाइल्स मुश्किल से बचने में कामयाब हुए हैं। एजे ने वापसी करते हुए कोडी को अनाउंस टेबल पर पटक दिया है। अब स्टाइल्स ने ब्रेनबस्टर मूव कमेंट्री टेबल पर लगा दिया है। वो अब कोडी की मां के साथ गलत तरीके से बात कर रहे हैं और इस बीच रोड्स के फेस से खून निकलने लग गया है। 

23:54 (IST)15 JUN 2024

रोड्स ने एक के बाद एक दो टेबल निकाल ली हैं और इसे रिंग के बाहर सेट कर दिया है। कोडी ने एजे पर अटैक किया और उन्हें बैरिकेड पर दे मारा। दोनों लड़ते हुए फैंस के बीच पहुंच गए हैं। कोडी का पलड़ा अभी भी भारी है और अब यह फाइट प्रोडक्शन रूम तक पहुंच गई है। एजे संघर्ष कर रहे हैं और एक्शन वापस एरीना में पहुंच गया है। 

23:50 (IST)15 JUN 2024

कोडी ने शुरू से ही एजे स्टाइल्स पर अटैक करना शुरू कर दिया है और उन्हें पूरी तरह से क्राउड का समर्थन भी मिल रहा है। एजे वापसी का प्रयास कर रहे हैं और आखिरकार उन्होंने थोड़ा कंट्रोल हासिल किया है। एजे ने कोडी को रिंग पोस्ट पर दे मारा। कोडी अब एजे पर पंच और एल्बो मार रहे हैं। अमेरिकन नाईटमेयर ने एजे को रिंग के बाहर भेजा। 

23:42 (IST)15 JUN 2024

Clash at the Castle 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच (कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स, आई क्विट मैच)

आई क्विट मैच के लिए एजे स्टाइल्स सबसे पहले रिंग में आ गए हैं। कोडी रोड्स भी इस महा-मुकाबले के लिए बाहर आ गए हैं। 

23:39 (IST)15 JUN 2024

Clash at the Castle के मेन शो की शुरुआत हो गई है। अनडिप्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के साथ शो शुरू हो रहा है। 

20:56 (IST)15 JUN 2024

Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन शो की शुरुआत 11:30 PM बजे से होने वाली है। 

20:55 (IST)15 JUN 2024

WWE ने Clash at the Castle के लिए 5 मैचों का ऐलान किया है और यह सभी मुकाबले चैंपियनशिप के लिए ही होने वाले हैं।

इस प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले मैच इस प्रकार:


-) कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स - अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच

-) डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

-) बेली vs पाइपर निवेन - विमेंस चैंपियनशिप मैच 

-) सैमी ज़ेन vs चैड गेबल - आईसी चैंपियनशिप मैच 

-) बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल vs शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क vs आईला डौन और एल्बा फायर - विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच

19:07 (IST)15 JUN 2024

नमस्कार, WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle की लाइव कमेंट्री में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। ग्लासगो, स्कॉटलैंड में होने वाले इस शो में कई धमाकेदार मुकाबले होने वाले हैं। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications