Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 30 सितंबर 2024: मॉन्स्टर्स के बवाल से रिंग टूटी, पूर्व चैंपियन की हुई वापसी, दिग्गज को मिला धोखा

WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 30 सितंबर 2024: मॉन्स्टर्स के बवाल से रिंग टूटी, पूर्व चैंपियन की हुई वापसी, दिग्गज को मिला धोखा

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedOct 01, 2024 08:35 IST

WWE Raw के मेन इवेंट में मचा बवाल, सीएम पंक ने दुश्मन को दी धमकी

topic-thumbnail

08:35 (IST)1 OCT 2024

WWE Raw हाइलाइट्स

- जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर का सैगमेंट देखने को मिला। ब्रेकर ने जे को चैंपियनशिप जीत की बधाई दी। 
- ज़ेवियर वुड्स ने रे मिस्टीरियो को हरा दिया। 
- ज़ोई स्टार्क ने लायरा वैल्किरिया को पराजित किया। मैच के बाद केडन कार्टर और कटाना चांस ने आकर प्योर फ्यूजन कलेक्टिव से लायरा को बचाया। 
- सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला। 
- जजमेंट डे ने LWO को हराया। बाद में जजमेंट डे ने डेमियन प्रीस्ट की हालत खराब की। रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन का भी इसी बीच ब्रॉल हुआ था। 
- चैड गेबल को कोफी किंग्सटन पर जीत मिली। 
- गुंथर और सैमी ज़ेन का सैगमेंट देखने को मिला। बाद में ब्रॉल हुआ और गुंथर का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने सैमी के चैलेंज को स्वीकारा। 
- AOP ने आर-ट्रुथ और मिज़ को हराया। मिज़ बीच मैच में ट्रुथ को धोखा देकर चले गए थे। 
- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉन्सन रीड को लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच में हराया। सैथ रॉलिंस वापसी करके रीड की हार का कारण बने। 

08:31 (IST)1 OCT 2024

अब रेफरी काउंट कर रहे हैं और ब्रॉन्सन रीड खड़े हो गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरी समय पर खड़े हो गए। मॉन्स्टर अमंग मैन, ब्रॉन्सन को रिंग में ले गए। स्ट्रोमैन टॉप रोप पर जा रहे हैं। इतनी देर में रीड ने उनपर स्टील चेयर फेंक दी। दोनों अब टॉप पर लड़ रहे हैं। ब्रॉन्सन ने इसी बीच स्ट्रोमैन को रिंग में सुपरप्लेक्स दिया। इसी के चलते रिंग टूट गई है। रेफरी भी धराशाई हो गए। रिंग में सभी घायल हैं। अब रेफरी खड़े हुए और वो काउंट कर रहे हैं। ब्रॉन्सन स्टील स्टेप्स का सहारा लेकर खड़े हो रहे हैं। इतनी देर में सैथ रॉलिंस ने वापसी की और रीड को स्टेप्स पर स्टॉम्प दिया। स्ट्रोमैन इतनी देर में खड़े हुए और रेफरी के 10 काउंट पर ब्रॉन्सन खड़े ही नहीं हो पाए।

नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई 

08:27 (IST)1 OCT 2024

ब्रॉन्सन रीड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को बैरिकेड पर धकेला। बैरिकेड टूट गया। ब्रॉन्सन रीड ने स्ट्रोमैन को फ्रंट रौ पर धकेला। एक फैन भी धराशाई दिख रहा है। ऑफिशियल्स और सिक्योरिटी वो एरिया चेक कर रहे हैं। इसी बीच रीड ने टॉप रोप से रिंग में स्ट्रोमैन पर लगातार 2 सुनामी मूव लगाए। रेफरी रिंगसाइड पर हैं और वो काउंट नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच ब्रॉन्सन ने सिक्योरिटी पर हमला किया और रेफरी का भी बुरा हाल किया। उन्होंने एडम पीयर्स की भी कॉलर पकड़ ली लेकिन सिक्योरिटी गार्ड उन्हें रोक रहे हैं। इतनी देर में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टॉप रोप से गार्ड्स और ब्रॉन्सन पर डाइव लगा दी। 

08:20 (IST)1 OCT 2024

ब्रॉन स्ट्रोमैन के बिग फोरआर्म के चलते ब्रॉन्सन रीड स्टील चेयर्स पर गिर गए। रीड ने मॉन्स्टर को स्टेज एरिया पर धकेला। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने वापसी की और ब्रॉन्सन रीड पर इससे वार किया। वो प्रोडक्शन एरिया में गए और यहां रीड ने स्ट्रोमैन को टेबल पर डेथ वैली ड्राइवर मूव दिया। 10 काउंट से पहले स्ट्रोमैन खड़े हो गए। उन्होंने ब्रॉन्सन को रिंगसाइड पर भेजा। रीड भी काफी जल्दी खड़े हो गए। 

08:13 (IST)1 OCT 2024

लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच के लिए ब्रॉन्सन रीड आ गए हैं। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो गई है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड (लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच)

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आते ही ब्रॉन्सन रीड पर क्लोथ्सलाइन लगाया। रीड ने ब्रॉन पर फोरआर्म से हमला किया। रिंगसाइड पर रीड स्टील स्टेप्स से टकरा गए। स्ट्रोमैन ने इससे ब्रॉन्सन पर हमला किया। स्ट्रोमैन ने विरोधी को अनाउंसर्स टेबल पर चोकस्लैम दिया। 

08:10 (IST)1 OCT 2024

WWE Raw से जुड़े बड़े ऐलान

- गुंथर vs सैमी ज़ेन (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- जे उसो vs ज़ेवियर वुड्स (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- शेमस vs पीट डन (गुड ओल्ड आयरिश डॉनीब्रुक मैच)

08:09 (IST)1 OCT 2024

बैकस्टेज गुंथर का इंटरव्यू लिया गया। इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर ने आकर गुंथर को कंफ्रंट किया और दोनों के बीच मैच के संकेत मिले। 

08:01 (IST)1 OCT 2024

AOP vs द मिज़ और आर-ट्रुथ

आर-ट्रुथ ने शुरुआत में दबदबा बनाया लेकिन रेज़ार ने स्लैम लगाकर वापसी की। AOP ने ट्रुथ पर लगातार टैग एक्सचेंज करके वार किया। आर-ट्रुथ ने रेज़र को रिंग के बाहर किया और एकम पर किक लगाई। ट्रुथ ने मिज़ को टैग दिया। पूर्व WWE चैंपियन ने अचानक ट्रुथ पर ही बिग बूट लगा दिया। उन्होंने अपने साथी को धोखा दे दिया। मिज़ चले गए। AOP ने रिंग में ट्रुथ पर अपना फिनिशर लगाया और पिन किया।

नतीजा: AOP की जीत हुई 

07:53 (IST)1 OCT 2024

गुंथर रिंग कॉर्नर में सैमी ज़ेन पर हमला कर रहे हैं। ज़ेन ने वापसी की और गुंथर पर एक्सप्लोडर लगाया। वो हैलुवा किक लगाने गए लेकिन गुंथर ने काउंटर करते हुए उन्हें स्लीपर होल्ड में फंसाया। गुंथर ने सैमी को पावरबॉम्ब भी दिया और फिर चैलेंज को स्वीकारा। वो इसी के साथ चले गए और सैगमेंट खत्म हो गया। 

07:51 (IST)1 OCT 2024

गुंथर: मैंने पहले भी बताया कि आप मेरे लेवल पर नहीं हैं।

सैमी ज़ेन: अगर ऐसा नहीं है, तो मैंने आपको कैसे हराया? आपने हर एक दिग्गज और बड़े स्टार्स को हराया लेकिन आप मेरे खिलाफ हार गए। मैं आपके लेवल पर क्यों नहीं हूं। आपको पता है कि अगर सैमी और गुंथर का मैच हुआ, तो आपको डर है कि दोबारा आप हार जाएंगे।

गुंथर: आप सही हैं। मुझे डर लग रहा है। मैंने कई दिग्गजों को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हराया और इसके बाद मैं आपके खिलाफ हार गया। यह एक शर्मनाक चीज़ थी। मेरा ध्यान आपके परिवार के सामने आपको नीचे दिखाने का था। आईसी टाइटल हार के बाद मेरे सामने मेरे पिता आए। उन्होंने मुझे कहा कि 'मैं विएना से अमेरिका आपको हारते हुए देखने नहीं आया था, वो भी सैमी ज़ेन के खिलाफ।' मेरे परिवार को मुझसे काफी उम्मीद है। मैं खास हूं। आप कभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बन पाएंगे।

सैमी ज़ेन: मेरे परिवार ने मुझे कई बार हारते हुए देखा है। मैं इसके बावजूद आगे बढ़ता हूं। आपने हारने के बाद क्या किया? आपने मुझसे या एडम पीयर्स से मैच की मांग नहीं की। आप महीनों तक गायब हो गए। इसका कारण यह है कि आपके पिता ने आपको कमजोर बताया और अब जब वो आपको देख रहे होंगे, तो वो आपको डरपोक भी समझेंगे। 

गुंथर ने सैमी ज़ेन पर पंच लगाया। 

07:45 (IST)1 OCT 2024

गुंथर का सैगमेंट

गुंथर: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना शानदार चीज़ है। मुझे पता था कि एक दिन मैं यह काम जरूर करूंगा। मुझे चैंपियन के तौर पर काफी फायदे मिलते हैं लेकिन मुझे हर हफ्ते सैमी ज़ेन द्वारा मिलने वाला अपमान बिल्कुल पसंद नहीं है।

सैमी ज़ेन ने दखल दिया।

सैमी जेन: अगर आपको मेरा चैलेंज देना अच्छा नहीं लगता, तो आप इसे पूरी तरह से खत्म क्यों नहीं करते। आप मुझे और इन फैंस को बताइए कि आप यह मैच क्यों नहीं लड़ना चाहते हैं। 

07:43 (IST)1 OCT 2024

कमेंट्री टीम ने ऐलान किया कि हालिया लाइव इवेंट में इल्या ड्रैगूनोव को ACL इंजरी हो गई। इसी वजह से उन्हें 6-9 महीनों तक बाहर होना पड़ेगा। 

07:40 (IST)1 OCT 2024

बैकस्टेज ब्रॉन्सन रीड ने सैथ रॉलिंस को धमकी दी और बताया कि वापसी के बाद वो विजनरी को हमेशा के लिए रिंग से दूर कर देंगे। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को Raw के मेन इवेंट में हराने का दावा ठोका। 

07:35 (IST)1 OCT 2024

कोफी किंग्सटन ने रिंगसाइड पर चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स को धराशाई किया। ब्रूटस ने हमला करना चाहा लेकिन ज़ेवियर वुड्स ने उन्हें संभाला। रेफरी का ध्यान आईवी नाइल ने भटकाया। इसी बीच ज़ेवियर वुड्स ने चैड गेबल का पैर पकड़ लिया। इसी के चलते गेबल का ध्यान उनपर चला गया। किंग्सटन अपना ट्रबल इन पैराडाइस लगा ही नहीं पाए। चैड गेबल ने फायदा उठाया और किंग्सटन पर केओस थ्योरी मूव लगाकर पिन किया।

नतीजा: चैड गेबल की जीत हुई 

07:33 (IST)1 OCT 2024

कोफी किंग्सटन ने किक लगाकर वापसी की और फिर चैड गेबल पर ड्रॉपकिक लगाई। चैड ने कोफी को बेली टू बैक सुपलेक्स लगाया। कोफी और चैड ने एक-दूसरे को रोलअप द्वारा पिन करने का असफल प्रयास किया। चैड ने किंग्सटन पर रिवर्स अंडरहुक स्लैम लगाया। वो पिन करने गए लेकिन पूर्व WWE चैंपियन ने किकआउट किया। न्यू डे मेंबर पर चैड ने एंकल लॉक लगाया। किंग्सटन ने वापसी की और ट्रबल इन पैराडाइस लगाने गए। चैड ने इसे काउंटर करते हुए रोका। कोफी ने SOS लगाया और वो पिन करने गए लेकिन चैड ने रोप्स पकड़कर हार से खुद को बचाया। 

07:28 (IST)1 OCT 2024

कोफी किंग्सटन vs चैड गेबल

दोनों एक-दूसरे पर मूव लगाने के प्यास में हैं। कोफी किंग्सटन ने चैड गेबल पर रोप्स का उपयोग करके जबरदस्त स्प्लैश लगाया। चैड रिंग के बाहर चले गए। कोफी के डाइव के प्रयास को गेबल ने रोका और उनपर जर्मन सुपलेक्स लगाया। चैड के सिर से खून निकल रहा है। गेबल ने किंग्सटन पर टॉप रोप से हेडबट लगाया। 

07:24 (IST)1 OCT 2024

डैमेज कंट्रोल ने बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। 

07:17 (IST)1 OCT 2024

एक वीडियो पैकेज द्वारा पीट डन और शेमस ने एक-दूसरे को धमकी दी। 

07:14 (IST)1 OCT 2024

डेमियन प्रीस्ट ने कार्लिटो और जेडी मैकडॉना पर हमला किया। उनका फिन बैलर से ब्रॉल हो रहा है। डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन रिंग के बाहर हो गए। रिया रिप्ली ने उन दोनों पर हमला किया। वो डॉमिनिक मिस्टीरियो को केज के पास लेकर आईं और उससे टक्कर करा दी। लिव बचाने आईं लेकिन रिया रिप्ली ने उन्हें भगाया। रिया ने डॉमिनिक को केज में भेजा। लिव मॉर्गन ने आकर रिया पर हमला किया और उनका ब्रॉल जारी है। रिंग में डेमियन प्रीस्ट अकेले ही जजमेंट डे से लड़ रहे हैं। नंबर्स गेम का फायदा हील स्टार्स को मिला। फिन बैलर ने डेमियन प्रीस्ट पर लगातार तीन कू डी ग्रा लगाए। 

07:10 (IST)1 OCT 2024

जजमेंट डे का सैगमेंट

फिन बैलर: डेमियन प्रीस्ट, पिछले हफ्ते मैंने आपकी बात सुनी। अपने बताया कि आप मेरा दिल निकाल लेंगे। हालांकि, मेरे पास कोई दिल है ही नहीं। मैं पूरी दुनिया को Bad Blood में दिखा दूंगा कि हमेशा आपको मेरी जरूरत पड़ी और जजमेंट डे को कभी आपकी जरूरत नहीं थी।

लिव मॉर्गन: मैं Bad Blood में साबित कर दूंगी कि मैं इतिहास की सबसे महान विमेंस चैंपियन हूं।

रिया रिप्ली ने दखल दिया।

रिया रिप्ली: मैं डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ काफी समय तक थीं। मुझे उनके कई सीक्रेट पता हैं। मुझे पता है कि आपको केज से डर लगता है। इसी वजह से आपके पास Bad Blood में शार्क केज के अंदर अपनी साथी को हारते हुए देखने को मिलेगा। आपको पता चल जाएगा कि लिव मॉर्गन मुझसे बेहतर नहीं हैं। 

पीछे डेमियन प्रीस्ट आ गए हैं। 

07:02 (IST)1 OCT 2024

जोएक्विन वाइल्ड ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर डीडीटी लगाया और ड्रैगन ली को टैग दिया। डॉमिनिक ने जेडी मैकडॉना को टैग दिया। ली ने आकर जेडी समेत पूरे जजमेंट डे की हालत खराब की। ड्रैगन ने रिंग कॉर्नर में जजमेंट डे के सभी सदस्यों को धराशाई किया और क्रूज़ डेल टोरो ने टैग लेकर सभी विरोधियों पर कोस्ट टू कोस्ट लगाया। LWO ने जजमेंट डे मेंबर्स को डाइव लगाकर रिंगसाइड पर धराशाई कर दिया। टॉप रोप पर वाइल्ड मौजूद हैं और इसी बीच लिव मॉर्गन ने रेफरी का ध्यान भटकाया। अचानक फिन बैलर ने आकर जोएक्विन वाइल्ड को धक्का दिया और फिर जेडी ने फायदा उठाकर उनपर डेविल इनसाइड मूव लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन किया।

नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो की जीत हुई 

06:56 (IST)1 OCT 2024

डॉमिनिक मिस्टीरियो, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो vs ड्रैगन ली, क्रूज़ डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड

क्रूज़ डेल टोरो ने मोमेंटम हासिल करते हुए जेडी मैकडॉना पर दबदबा बनाया। जोएक्विन वाइल्ड ने टैग लिया और कार्लिटो समेत जेडी मैकडॉना को धराशाई किया। उन्होंने डॉमिनिक को भी पटक दिया। LWO के सदस्यों ने एक-एक करके जजमेंट डे मेंबर्स पर टॉप रोप मूव लगाया। 

06:52 (IST)1 OCT 2024

सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि वो गुंथर द्वारा हुए अपमान को नहीं भूले हैं और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच जरूर लेंगे। 

06:46 (IST)1 OCT 2024

बैकस्टेज ब्रॉन स्ट्रोमैन का इंटरव्यू देखने को मिला। मिज़ ने आकर उनसे बात करने का मन बनाया। हालांकि, आर-ट्रुथ की अचानक वापसी हुई और उन्होंने मिज़ के साथ रीयूनियन पर खुशी जताई। इसी बीच ट्रुथ ने बताया कि उन्होंने AOP के खिलाफ टैग टीम मैच बुक करा लिया है। 

06:43 (IST)1 OCT 2024

सीएम पंक: मेरे पूरे करियर में मुझे लोगों ने अलग नामों से बुलाया। पहली बार मैं कुछ नहीं बोल पा रहा हूं। मैं चार हफ्तों से घर नहीं गया हूं क्योंकि मैं इस तरह से नहीं जा सकता। आपने मुझे ऐसा बना दिया है। आपने मुझे इस तरह का कर दिया है कि मैं आपको Hell in a Cell से सीधा स्कॉटलैंड में एक बॉक्स में भेज सकता हूं। आप HIAC में मेरे खिलाफ होंगे। आप मुझे देखेंगे और लहूलुहान होंगे। आप खुद को अकेला छोड़ने की प्रार्थना करेंगे।

ड्रू मैकइंटायर चले गए और सैगमेंट खत्म हो गया। 

06:39 (IST)1 OCT 2024

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

Hell in a Cell का स्ट्रक्चर नीचे आ गया है और एडम पीयर्स समेत सिक्योरिटी गार्ड अंदर मौजूद हैं। पीयर्स ने बताया कि किसी तरह का ब्रॉल नहीं होगा और वो दोनों स्टार्स को बात करने देना चाहते हैं। पीयर्स ने पंक को रिंग में बुलाया। पंक के आने के बाद अब ड्रू मैकइंटायर की भी एंट्री हो गई है।

ड्रू मैकइंटायर: आप यह सोच रहे होंगे कि मैंने काले रंग के कपड़े क्यों पहने हैं? मेरे मन में आपके लिए सम्मान नहीं है। हार के बाद शायद आपकी पत्नी आपको छोड़ देंगी। आपको वापस आए एक साल से कम हुआ और आप 4 महीनों तक मेरे कारण चोटिल रहे। मैं इन लोगों (फैंस) से बात कर सकता हूं। मैं 10 महीनों से इनसे ही बात कर रहा हूं। यह अभी भी आपका ही नाम लेते हैं। NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ ने भी आपकी बेइज्जती की। मैं देख सकता हूं कि आपके अंदर मेरे लिए नफरत है। आप एक समय पर मुझसे नफरत करते थे और मैं भी आपसे हेट करता था। आपने ही मुझे नफरत करना सिखाया है। Bad Blood के साथ वो हेट भी आपके साथ खत्म हो जाएगी। 

ड्रू मैकइंटायर जाने लगे। 

06:31 (IST)1 OCT 2024

बैकस्टेज केडन कार्टर और कटाना चांस ने प्योर फ्यूजन कलेक्टिव को धमकी दी और कहा कि आगे जाकर वो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप दोबारा हासिल करेंगी। बाद में आईला डौन और एल्बा फायर से उनकी बहस हुई। 

06:28 (IST)1 OCT 2024

बैकस्टेज एडम पीयर्स अपने सिक्योरिटी गार्ड को इंस्ट्रक्शन देते हुए नज़र आए। इसी बीच सीएम पंक उनके पीछे से निकलते हुए रिंग की ओर बढ़ने लगे। 

06:23 (IST)1 OCT 2024

लायरा वैल्किरिया ने ज़ोई स्टार्क पर क्रॉसबॉडी मूव लगाया और फिर फोरआर्म से वार किया। वैल्किरिया ने स्टार्क पर किक लगाई और वो पिन करने गईं लेकिन सफलता नहीं मिली। ज़ोई ने टॉप रोप से लायरा पर ड्रॉपकिक लगाई। वो पिन करने गईं लेकिन वैल्किरिया ने किकआउट किया। लायरा ने स्टार्क के Z360 को काउंटर किया और जर्मन सुपलेक्स लगाया। प्योर फ्यूजन कलेक्टिव ने दखल दिया और इसी के चलते लायरा रोलअप द्वारा पिन नहीं कर पाईं। इसी बीच सोन्या ने लायरा पर हमला कर दिया और इसी का फायदा उठाकर स्टार्क ने Z360 लगाया और पिन किया।

नतीजा: ज़ोई स्टार्क की जीत हुई 

प्योर फ्यूजन कलेक्टिव ने मैच के बाद लायरा वैल्किरिया पर हमला करना चाहा लेकिन केडन कार्टर और कटाना चांस ने आकर उन्हें रोका। उन्होंने हील स्टार्स की हालत खराब की। 

06:15 (IST)1 OCT 2024

लायरा वैल्किरिया vs ज़ोई स्टार्क

मैच शुरू होते ही ज़ोई स्टार्क ने लायरा वैल्किरिया पर हमला किया। वैल्किरिया ने वापसी की और स्टार्क को धराशाई किया। उन्होंने ज़ोई पर क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। हालांकि, स्टार्क ने बैकब्रेकर लगाकर वापसी की। लायरा ने प्योर फ्यूजन कलेक्टिव की सदस्य पर रिंग के बाहर ड्रॉपकिक लगाई। 

06:13 (IST)1 OCT 2024

बैकस्टेज ज़ेवियर वुड्स ने कोफी किंग्सटन को बताया कि मास्क गलती से निकल गया और उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। कोफी ने कहा कि जे उसो ने उन्हें अगले हफ्ते के लिए आईसी टाइटल मैच ऑफर किया था लेकिन वो ज़ेवियर वुड्स को उसके लिए लड़ते हुए देखना चाहते हैं। 

06:08 (IST)1 OCT 2024

बैकस्टेज सोन्या डेविल और शेना बैज़लर ने आकर लायरा वैल्किरिया को धमकी दी और ज़ोई स्टार्क की जीत का दावा किया। 

06:05 (IST)1 OCT 2024

रे मिस्टीरियो ने रिंगसाइड पर मौजूद ज़ेवियर वुड्स पर एप्रन से मूनसॉल्ट लगाया। Hall of Famer ने ज़ेवियर को टॉप रोप मूव देने के बाद रोप्स का उपयोग करके स्प्रिंगबोर्ड क्रॉसबॉडी लगाया। वो पिन करने गए लेकिन वुड्स ने किकआउट किया। रे ने न्यू डे के सदस्य पर पंच लगाए। ज़ेवियर ने रे मिस्टीरियो के 619 को काउंटर किया और उनपर मूव लगाने गए। वो सफल नहीं हुए और अचानक से उनके कारण रे मिस्टीरियो का मास्क निकल गया। रे अपना चेहरा छुपाने की कोशिश में लगे। ज़ेवियर ने इसका फायदा उठाया और रोलअप द्वारा मिस्टीरियो को पिन किया।

नतीजा: ज़ेवियर वुड्स की जीत हुई 

06:01 (IST)1 OCT 2024

रे मिस्टीरियो vs ज़ेवियर वुड्स

ज़ेवियर वुड्स ने रे मिस्टीरियो पर होल्ड लगाने के बाद उन्हें ड्रॉपकिक दी। वुड्स ने दिग्गज को हेडबट दिया। रे ने वापसी करके वुड्स को रिंग के बाहर भेजा और एप्रन से उनपर मूव लगाया। 

05:56 (IST)1 OCT 2024

बैकस्टेज जजमेंट डे का सैगमेंट देखने को मिला। इसके द्वारा पता चला कि फिन बैलर किसी जगह फंसे हुए हैं और उन्हें आने में देरी हो सकती है। 

05:48 (IST)1 OCT 2024

ब्रॉन ब्रेकर: मैं यहां आपकी पार्टी खराब करने नहीं आया हूं। मैं यहां इस चैंपियनशिप के सम्मान के लिए आया हूं। आपको भी पता है। पिछले हफ्ते के मैच के बाद मेरे मन में आपके लिए भी उतना ही सम्मान है। मैंने सभी को बताया था कि यह चैंपियनशिप मेरे परिवार का हिस्सा है। मैंने कहा था कि इसे कोई बेहतर व्यक्ति ही जीत सकता है और आप पिछले हफ्ते वो व्यक्ति थे। मैं आपके ऊपर स्पीयर नहीं लगाऊंगा या हमला नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि मुझे वो पहला व्यक्ति होना चाहिए, जो यहां आकर आपको बधाई दे। जे उसो, बधाई हो। 

जे उसो, ब्रॉन ब्रेकर की बात की खुश नज़र आए और इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ। 

05:44 (IST)1 OCT 2024

जे उसो: यह मेरे लिए खास चीज़ है। यह मेरी पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीत है। मैंने यहां आने के लिए काफी मेहनत की। मेरे परिवार और रोमन रेंस ने मेरी मदद की। मैं अपने जीवन में सिर्फ एक जुड़वां बनकर रहा लेकिन अब सब मुझे जानते हैं। मेरे सबसे बड़े फैन को भी धन्यवाद, जो मेरी मां हैं। मैंने अपनी मां से बात की और उन्होंने कहा कि वहां जाकर सभी को बताइए कि आप कौन हैं। मैंने उनकी बात सुनी और मैंने कर दिखाया। 

ब्रॉन ब्रेकर ने दखल दिया। 

05:41 (IST)1 OCT 2024

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जे उसो ने एंट्री कर ली है और उनके हाथ में माइक है।

जे उसो का सैगमेंट

जे उसो: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जे उसो अब आपके शहर में हैं। जो इसे चाहता है, उससे मैं हर हफ्ते लड़ने के लिए तैयार हूं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं। 

05:33 (IST)1 OCT 2024

WWE Raw की शुरुआत हो गई है और कमेंट्री टीम ने सभी का स्वागत किया। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications