Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE Saturday Night’s Main Event
  • WWE Saturday Night's Main Event रिजल्ट्स & Highlights, 14 दिसंबर 2024: मेन इवेंट में दिग्गज ने लिया अपना बदला, 33 साल के स्टार ने रचा इतिहास, Roman Reigns के साथी की करारी हार

WWE Saturday Night's Main Event रिजल्ट्स & Highlights, 14 दिसंबर 2024: मेन इवेंट में दिग्गज ने लिया अपना बदला, 33 साल के स्टार ने रचा इतिहास, Roman Reigns के साथी की करारी हार

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedDec 15, 2024 09:53 IST

WWE Saturday Night Main Event में होंगे धमाकेदार मैच, लाइव एक्शन को यहां फॉलो करें

topic-thumbnail

08:30 (IST)15 DEC 2024

केविन ने कोडी को रिंग पोस्ट पर दे मारा और अब वो चेयर लेकर आए हैं। उन्होंने कोडी कटर लगाया और अब क्रॉस रोड्स लगाया। रेफरी ने रिंग के बाहर से ही पिन किया और इसी के साथ कोडी रोड्स ने यह मुकाबला जीत लिया है।

विजेता: कोडी रोड्स

कोडी ने आखिरकार केविन से बदला लिया और उन्होंने जीत को सेलिब्रेट किया।  

08:28 (IST)15 DEC 2024

ओवेंस ने सनसेट फ्लिप मूव लगाया, कोडी ने अंतिम मोमेंट पर किकआउट करते हुए खुद को बचाया। गलती से रेफरी चोटिल हो गए हैं और केविन ने स्टनर लगा दिया है। हालांकि, रिंग में पिन करने के लिए ऑफिशियल ही नहीं है। दूसरे रेफरी आए, लेकिन जबतक वो पिन करते कोडी ने किकआउट कर दिया। कोडी ने सुपरकिक लगाई और अब गलती से दूसरे रेफरी को उन्होंने चोटिल कर दिया है। 

08:25 (IST)15 DEC 2024

केविन ने टॉप रोप से स्वॉन्टन लगाया और किकआउट देखने को मिला। कोडी ने वापसी की और वो केविन पर अटैक कर रहे हैं। उन्होंने अब पावरस्लैम लगाया है। कोडी टॉप रोप पर थे, लेकिन केविन ने रिंग के बाहर जाते हुए खुद को बचाया। कमेंट्री टेबल पर कोडी ने केविन पर RKO लगा दिया है और ओवेंस का पासा उल्टा पड़ गया है। अब उन्होंने रिंग में जाकर कोडी कटर लगाया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। 

08:22 (IST)15 DEC 2024

दोनों स्टार्स के बीच रिंग के बाहर लड़ते हुए मैच की शुरुआत हुई। कोडी ने जबरदस्त डाइव लगाते हुए केविन पर निशाना बनाया। रोड्स का एंकल चोटिल दिखाई दे रहा है और वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

08:16 (IST)15 DEC 2024

Saturday Night's Main Event में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच (कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस)

मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा और इसके लिए सबसे पहले केविन ओवेंस बाहर आए हैं। अब कोडी रोड्स भी आ गए हैं। कोडी अपने साथ आइकॉनिक ईगल टाइटल लेकर आए हैं। 

07:59 (IST)15 DEC 2024

चेल्सी अपने मूव को मिस कर गई और इस बीच मीचीन ने दोनों स्टार्स को धराशाई किया। उन्होंने निवेन को भी निशाना बनाया और इसी वजह से ग्रीन को रिकवर करने का मौका मिल गया। मीचीन ने चेल्सी को पिन करने का प्रयास किया, अंतिम मोमेंट पर उन्होंने रोप्स पर पैर रखते हुए खुद को बचाया। मीचीन ने निवेन पर किक लगाई और इससे ग्रीन को फायदा मिला। उन्होंने अनप्रिटियर लगाया और पिन करते हुए मैच जीत लिया। चेल्सी ग्रीन ने इतिहास रच दिया है और वो पहली विमेंस यूएस चैंपियन बन गई हैं।

विजेता: चेल्सी ग्रीन

07:53 (IST)15 DEC 2024

इस मैच की शुरुआत हो गई है। मीचीन ने अर्ली कंट्रोल हासिल करने का प्रयास किया। चेल्सी ने रेफरी का ध्यान भटकाया और रिंग के बाहर पाइपर निवेन ने मीचीन पर अटैक करते हुए उन्हें धराशाई किया। मीचीन ने वापसी की और ग्रीन पर सुपलेक्स लगाए हैं। अब उन्होंने डीडीटी लगाया, लेकिन किकआउट देखने को मिला है। 

07:46 (IST)15 DEC 2024

WWE Saturday Night's Main Event में विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल (मीचीन vs चेल्सी ग्रीन)

विमेंस यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चेल्सी ग्रीन ने सबसे पहले एंट्री की है और अब उनकी प्रतिद्वंदी मीचीन भी आ गई हैं। यह ऐतिहासिक मुकाबला है और इसके जरिए फैंस को पहली विमेंस यूएस चैंपियन मिलने वाली हैं। 

07:37 (IST)15 DEC 2024

गुंथर ने प्रीस्ट को स्लीपर होल्ड में जकड़ लिया है और पूर्व चैंपियन मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं। प्रीस्ट ने काउंटर किया, लेकिन बैलर ने उनका मोमेंटम तोड़ा। प्रीस्ट ने गुंथर पर रेजर्स ऐज लगाया और फिन ने कू डी ग्रा लगाया। प्रीस्ट ने पिन को तोड़ा। रिंग के बाहर गुंथर ने प्रीस्ट को स्लीपर होल्ड में फंसाया और अब स्टील स्टेप्स पर पावरबॉम्ब दे दिया। वो रिंग में गए और बैलर पर ड्रॉपकिक लगाई। उन्होंने बैलर पर पावरबॉम्ब लगाया और पिन करते हुए यह मैच जीत लिया।

विजेता: गुंथर

07:34 (IST)15 DEC 2024

गुंथर इस समय कंट्रोल में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को सबमिशन होल्ड में फंसाया हुआ। फिन बैलर ने आकर इस होल्ड को तोड़ा। प्रीस्ट को फायदा मिला और उन्होंने डबल क्लोथ्सलाइन लगाई। प्रीस्ट ने रिंग जनरल और बैलर पर हल्ला बोल दिया है। उन्होंने बैलर पर सुपर किक लगाई और अब गुंथर की उंगलियों को निशाना बनाया। प्रीस्ट ने गुंथर पर टेकर का स्पेशल ओल्ड स्कूल मूव लगाया। बैलर ने पकड़ बनाई और प्रीस्ट पर स्लिंग ब्लेड मूव लगाया।

07:21 (IST)15 DEC 2024

Saturday Night's Main Event में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच (गुंथर vs डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर)

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए सबसे पहले फिन बैलर बाहर आए हैं। अब डेमियन प्रीस्ट भी आ गए हैं और सबसे आखिर में रिंग जनरल गुंथर ने एंट्री की है। 

07:13 (IST)15 DEC 2024

स्काई ने अब रिंग के बाहर Suicide Dive लगाई और वो मॉर्गन को ज्यादा मौका नहीं दे रही हैं। मॉर्गन ने आखिरकार बैकस्टैबर लगाया और फिर एक कोडब्रेकर लगाते हुए पिन करने का असफल प्रयास किया। इयो ने लगातार जर्मन सुपलेक्स लगाए और लिव की हालत खराब कर दी है। स्काई टॉप रोप से अपने मूव को मिस कर गई हैं, लेकिन मॉर्गन इसका फायदा उठा नहीं पाईं। स्काई के जीनियस ऑफ स्काई मूव से लिव ने खुद को बचाया और आखिरकार इयो को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। मॉर्गन ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।

विजेता: लिव मॉर्गन

मॉर्गन ने डॉमिनिक और राकेल के साथ सेलिब्रेट किया। इस बीच रिया रिप्ली ने एंट्री कर ली है। दोनों का फेसऑफ हुआ है और चैंपियनशिप मैच टीज़ हुआ। 

07:05 (IST)15 DEC 2024

लिव ने इयो को पटका, लेकिन उनके ऊपर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। स्काई ने जबरदस्त ड्रॉपकिक लगाई और अर्ली पिन का प्रयास किया। दोनों इस समय एप्रन पर हैं और स्काई ने रोप्स का सहारा लेते हुए जबरदस्त मूनसॉल्ट लगाया। 

07:03 (IST)15 DEC 2024

Saturday Night's Main Event में WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच (लिव मॉर्गन vs इयो स्काई)

इयो स्काई सबसे पहले इस मैच के लिए बाहर आ गई हैं। अब लिव मॉर्गन भी बाहर आ गई हैं। सबसे खास बात है कि वो अकेले ही रिंगसाइड तक आई हैं। 

06:54 (IST)15 DEC 2024

सैमी को उठाकर ड्रू टॉप रोप पर गए थे, लेकिन ज़ेन ने काउंटर किया और सनसेटफ्लिप पावरबॉम्ब लगाया। स्कॉटिश वॉरियर द्वारा किकआउट देखने को मिला। ड्रू ने ग्लासगो किक लगाई और वो क्लेमोर किक देने गए, जिससे सैमी ने खुद को बचाया। उन्होंने ब्लू थंडरबॉम्ब लगाया और पिन करने का असफल प्रयास किया। सैमी अपना फिनिशर लगाने वाले थे, लेकिन मैकइंटायर रिंग के बाहर चले गए। ड्रू ने मौके का फायदा उठाया और रिंग में अचानक क्लेमोर किक लगाते हुए असली ब्लडलाइन मेंबर को पिन करते हुए यह मैच जीत लिया।

विजेता: ड्रू मैकइंटायर

इस मैच में ज्यादातर समय स्कॉटिश वॉरियर का दबदबा देखने को मिला और कहना गलत नहीं होगा कि वो यह मुकाबला जीतना डिजर्व करते थे। 

06:50 (IST)15 DEC 2024

मैकइंटायर ने ज़ेन को उठाकर कमेंट्री टेबल पर फेंक दिया है और मैच में कंट्रोल हासिल किया है। एक्शन अब रिंग में पहुंच गया है और रिंग कॉर्नर पर वो सैमी पर चॉप लगा रहे हैं। सैमी फाइटबैक की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ड्रू के गुस्से के आगे उनकी एक नहीं चल रही है। ज़ेन अपने लिए ओपनिंग तलाश रहे हैं और इस बीच मैकइंटायर रिंग पोस्ट से टकरा गए। ज़ेन हैलुवा किक को मिस कर गए और ड्रू ने उनके ऊपर स्पाइनबस्टर लगा दिया। अब उन्होंने पावरबॉम्ब लगाया, दोनों ही मौकों पर किकआउट देखने को मिला। 

06:43 (IST)15 DEC 2024

WWE Saturday Night's Main Event में ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन

ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन मैच के साथ इस शो की शुरुआत हो रही है। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आ गए हैं। सैमी ने मैच शुरू होते ही मैकइंटायर पर अटैक करना शुरू कर दिया और दबदबा बनाते हुए उन्हें रिंग के बाहर भेजा। 

06:33 (IST)15 DEC 2024

Saturday Night's Main Event की शुरुआत हो गई है। पैट मैकेफी की भी वापसी हो गई है और वो इस खास शो में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। 

23:20 (IST)14 DEC 2024

WWE Saturday Night Main Event की शुरुआत रविवार, सुबह 6:30 बजे से होगी और हम आपसे लाइव कमेंट्री के साथ जुड़ेंगे।

23:20 (IST)14 DEC 2024

Saturday Night Main Event के लिए 5 मैचों का ऐलान किया गया है:

मैच कार्ड इस प्रकार है:

-) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप
के लिए कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस के बीच सिंगल्स मैच

-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच

-) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन vs इयो स्काई के बीच सिंगल्स मैच

-) विमेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए चेल्सी ग्रीन vs मीचीन के बीच सिंगल्स मैच

-) ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन के बीच नॉन टाइटल मैच

22:23 (IST)14 DEC 2024

नमस्कार, WWE Saturday Night's Main Event की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। यह साल 2024 का आखिरी स्पेशल शो है। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications