Saturday Night's Main Event Results: WWE के स्पेशल शो सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event 2024) का समापन हो गया है। यह इवेंट काफी जबरदस्त रहा और इसमें काफी कुछ देखने को मिला। शो की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन मैच के साथ हुई और मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस बीच फेमस स्टार ने इतिहास भी रचा है। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं शो में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:
WWE Saturday Night's Main Event के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) ड्रू मैकइंटायर और सैमी ज़ेन के साथ शो की शुरुआत हुई। मैकइंटायर ने अपना गुस्सा पूरी तरह से ज़ेन पर निकाला और काफी हद तक डॉमिनेट किया। जे़न ने वापसी का प्रयास किया, सनसेटफ्लिप पावरबॉम्ब और ब्लू थंडरबॉम्ब जैसे मूव भी लगाए। हालांकि, अंत में स्कॉटिश वॉरियर ने अचानक से क्लेमोर किक हिट करते हुए यह मैच जीत लिया।
-) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन का सामना इयो स्काई से हुआ। स्काई ने इस मैच में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई मौकों पर ऐसा लगा कि वो यह टाइटल जीतने में कामयाब हो जाएंगीं। किस्मत उनके साथ नहीं थी और शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनके हाथ निराशा लगी। मॉर्गन ने पहले इयो के फिनिशिंग मूव जीनियस ऑफ स्काई से खुद को बचाया और अंत में ओब्लिवियन हिट करते हुए जीत दर्ज की।
-) गुंथर की WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने चैलेंज किया। बैलर और प्रीस्ट ने यह मैच जीतने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अलग-अलग मौकों पर किकआउट देखने को मिला। बैलर ने कू डी ग्रा, तो प्रीस्ट ने अंडरटेकर का ओल्ड स्कूल मूव भी लगाया। इसके बावजूद उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अंत में गुंथर ने पहले प्रीस्ट को रिंग के बाहर स्टील स्टेप्स पर पावरबॉम्ब दिया और फिर रिंग में बैलर को भी पावरबॉम्ब देकर पिन कर दिया। रिंग जनरल ने इसी के साथ अपना टाइटल रिटेन किया।
-) पहली WWE विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए मीचीन और चेल्सी ग्रीन के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में पाइपर निवेन ने रिंगसाइड से बवाल मचाया और ग्रीन की मदद करने की पूरी कोशिश की। ग्रीन ने जब रेफरी का ध्यान भटकाया, तो निवेन ने मीचीन पर अटैक किया। अंतिम मोमेंट पर निवेन की वजह से मीचीन के हाथ से कंट्रोल गया और ग्रीन ने अपना फिनिशर लगाते हुए जीत दर्ज की।
-) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच मेन इवेंट में मैच देखने को मिला। ओवेंस ने पूरी चालाकी दिखाई और इस बीच अमेरिकन नाईटमेयर अपने एंकल की वजह से दर्द में भी दिखाई दिए। मैच के दौरान दो रेफरी भी नॉकआउट हुए, जिसकी वजह से केविन ओवेंस जीतने से चूक गए थे। वो मैच में चेयर भी लेकर आए, लेकिन अंत में इससे उन्हें ही नुकसान हुआ। कोडी ने उन्हें चेयर पर क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए यह मैच जीत लिया।
इसी के साथ Saturday Night's Main Event का अंत हुआ।