MotoGP Bharat : इंडियनऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया का खिताब मार्को बेज़ेची ने जीता, फैंस को लेकर दिया बड़ा बयान

मार्को बेज़ेची इंडियनऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया रेस जीतने वाले पहले मोटोजीपी राइडर हैं
मार्को बेज़ेची इंडियनऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया रेस जीतने वाले पहले मोटोजीपी राइडर हैं

मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) के राइडर इटली के मार्को बेज़ेची इंडियनऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया रेस जीतने वाले पहले मोटोजीपी राइडर बन गए हैं। बेज़ेची ने रविवार को यहां ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में पोडियम में टॉप स्थान हासिल किया।

इंडियनऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया के फाइनल दिन एक शानदार रेस देखने को मिली क्योंकि जब रेस शुरू हुई तो प्राइमा प्रामैक के जॉर्ज मार्टिन ने मोड़ 1 पर बढ़त बना ली थी। चैंपियनशिप लीडर फ्रांसेस्को बगानिया ने भी बेज़ेची को तीसरे स्थान पर छोड़ दिया था।

हालाँकि, बेज़ेची ने अपना टॉप स्थान हासिल कर लिया। बेज़ेची ने सबसे पहले, बगानिया को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और फिर मोड़ 4 पर बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान मार्टिन अपनी एक गलती के कारण बाहर हो गए।

बेज़ेची ने इसके बाद, पोडियम में बाकी बचे दो स्थानों को हासिल करने के लिए अपनी गति को और ज्यादा तेज कर दी। उन्होंने फिर आठ सेकंड पहले ही रेस को खत्म करके खिताब अपने नाम कर लिया।

इस शानदार जीत के बाद बेज़ेची ने भारतीय फैंस और बीआईसी ट्रैक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

“जिस दिन मैं यहां पहुंचा, मुझे यह जगह बहुत पसंद आई। मुझे फैंस के साथ जश्न मनाना पसंद है, मैं फैंस को अपना दिल देना चाहता हूं। दुनिया के इस हिस्से में वे बहुत तेज़ हैं और मुझे उनको सुनना बहुत पसंद है। निश्चित रूप से, उन्होंने इसका काफी लुत्फ उठाया और वे अगले साल भी इसका खूब आनंद लेंगे। इसलिए, मेरे लिए यह शानदार था।”

मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) के राइडर इटली के मार्को बेज़ेची के लिए सीजन की यह दूसरी जीत है। फैंस के साथ-साथ वह यहां के ट्रैक से भी काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने इसकी जमकर तारीफ करते हुए कहा,

“यह एक ऐसा ट्रैक है जब मैंने इस पर बाइक राइड किया तो मुझे ये काफी पसंद आया। कुल मिलाकर यह मेरे लिए अच्छा रहा। शारीरिक रूप से मुझे सिर के साथ बेहतर महसूस हुआ, इसलिए दिशा बदलने में कोई समस्या नहीं थी, जैसा कि मिज़ानो में हुआ था।”

दूसरे स्थान के लिए भी मुकाबला काफी कड़ा रहा। इसकी शुरुआत सबसे पहले बगानिया और मार्टिन के बीच हुई। दोनों के बीच लगभग 13 लैप तक कांटेदार टक्कर देखने को मिली। इसके बाद दूसरे स्थान पर मार्टिन से आगे चल रहे बगानिया मोड़ 4 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और उन्हें रेस से बाहर होना पड़ा।

यामाहा के फैबियो क्वार्टारो अचानक से तीसरे स्थान पर पहुंच गए और इससे पोडियम फिनिश करने की उनकी उम्मीदें कायम थी। अंतिम लैप में दोनों राइडर्स के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली। लेकिन मार्टिन जब मोड़ 4 पर बाहर हुए तो क्वार्टारो एक पल के लिए दूसरे स्थान पर आ गए। लेकिन मार्टिन ने पोडियम में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

केटीएम के ब्रैड बाइंडर चौथे और रेपसोल होंडा के जोन मीर पांचवें स्थान पर रहे। आठ बार के विश्व चैंपियन मार्क मार्केज को नौवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

अकोस्टा ने चैंपियनशिप में अपनी बढ़त को और ज्यादा मजबूत किया

मोड़ 1 पर मल्टी राइडर्स के एकत्रित होने के कारण 12 लैप के मोटो2 रेस को लाल झंडी दिखाने के बाद फिर से शुरू किया गया। हालांकि, इसने पेड्रो अकोस्टा को खिताब जीतने और चैम्पियनशिप में अपनी बढ़त बढ़ाने से नहीं रोक पाया। अकोस्टा ने तेज शुरुआत की और पोडियम फिनिश करने के लिए रेस के दौरान लगभग 3.5 सेकंड तक अपनी लीड कायम रखी। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राइडिंग मार्क वीडीएस के टोनी आर्बोलिनो ने दूसरा स्थान हासिल किया।

तीसरे स्थान के लिए इटाल्ट्रांस रेसिंग पर अमेरिका के जो रॉबर्ट्स और पोंस वेगो के सर्जियो गार्सिया के बीच कांटे की टक्कर थी। हालांकि, अमेरिकी राइडर जो रॉबर्ट्स तीसरे स्थान पर रहे।

मासिया की शानदार जीत

लेपर्ड होंडा के जैमे मासिया ने अपने पीछे मौजूद सभी राइडर्स को पीछे छोड़ते हुए मोटो3 का खिताब अपने नाम कर लिया। अयुमु सासाकी के इंटैक्ट जीपी हुस्कवर्ना ने रेस के अधिकांश समय तक दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन अंत में वह पीछे हो गए और एसआईसी58 होंडा के काइतो टोबा ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया। सासाकी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications