मोटोजीपीटीएम भारत अब बस 10 दिन दूर: भारत के पास फिर से स्पीड रिकॉर्ड बुक लिखने का मौका

मोटोजीपीटीएम भारत के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है
मोटोजीपीटीएम भारत के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है

मोटोजीपीटीएम भारत (MotoGPTM Bharat) के आयोजन में अब केवल 10 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में दुनिया भर के मोटरस्पोर्ट फैंस भारत में पहली बार हो रहे इस ग्लोबल इवेंट के जरिए बनते इतिहास को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 22 से 24 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के प्रसिद्ध बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित होने वाले इस रेस का लक्ष्य मोटरस्पोर्ट के इतिहास में सबसे अधिक स्पीड के रिकॉर्ड को तोड़ना है।

इसके लिए भारत में एफ-1 ग्रां प्री की मेजबानी कर चुके बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को पहली बार मोटरसाइकिल रेसिंग के लिए उपयुक्त बनाने के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है।

इस साल रेड बुल केटीएम के ब्रैड बाइंडर ने 366.1 किमी प्रति घंटा का हाई-स्पीड रिकॉर्ड बनाया है। बीआईसी में 1006 मीटर की लंबी बैक स्ट्रेट है और इसी कारण भारत को लगभग 370 किमी/घंटा तक पहुंचने की उम्मीद है। इस सीधे स्ट्रेच को दो भागों में विभाजित किया गया है – पहला स्ट्रेच ढलान पर है, जो राइडर्स को अधिकतम एक्सीलरेशन प्राप्त करने की आजादी देगा, जबकि दूसरा स्ट्रेच, जो ऊपर की ओर है, उन्हें देर से ब्रेक लगाने और टॉप स्पीड बनाए रखने में मदद करेगा।

इस ग्राउंड ब्रेकिंग डेवलपमेंट पर मोटोजीपीटीएम के प्रमोटर्स- फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के रेसिंग निदेशक अमित सैंडिल ने कहा,

“मोटोजीपीटीएम भारत मोटरसाइकिल रेसिंग की दुनिया में स्पीड को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में कई उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं, और ऐसे में राइडर्स को चकरा देने वाली गति हासिल करते देखना लुभावना होगा।''

टर्न 9 और 10 पर स्थित पाराबोला या स्टेडियम सेक्शन, राइडर्स को अपनी बाइक को रफ्तार की अंतिम सीमा तक ले जाने की आजादी देता है। ट्रैक की सतह टायरों को असाधारण पकड़ प्रदान करती है, जिससे राइडर्स को अपनी मशीनों पर पूर्ण नियंत्रण मिलता है। इस बीच, 1800 मीटर नई सुरक्षा बैरिकेडिंग बनाने के साथ सुरक्षा उपायों को भी मजबूत किया गया है।

डोर्ना स्पोर्ट्स के मुख्य खेल अधिकारी कार्लोस एज्पलेटा ने कहा,

“बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किए गए बदलाव वास्तव में उल्लेखनीय हैं। यह ट्रैक अब विश्व स्तरीय मोटरस्पोर्ट आयोजनों की मेजबानी के लिए भारत के कमिटमेंट का गवाह है। हमारा मानना है कि सर्किट में स्पीड हासिल करने की क्षमता है, जो मोटोजीपीटीएम रिकॉर्ड बुक को फिर से लिखने में मदद कर सकती है।”

एक ऐसे ट्रैक के साथ जो तेज रेसिंग के लिए उपयुक्त है और जिसमें 13 चुनौतीपूर्ण मोड़ (8 दाएं और 5 बाएं) शामिल हैं, मोटोजीपीटीएम भारत मोटरस्पोर्ट की दुनिया में एक ऐतिहासिक इवेंट होने का वादा करता है।

डुकाटी के फ्रांसेस्को बगानिया, रेप्सोल होंडा टीम के मार्क मार्केज, मूनी के मार्को बेजेची, रेड बुल केटीएम के ब्रैड बाइंडर और जैक मिलर, प्राइमा के जॉर्ज मार्टिन सहित रेसिंग जगत के कुछ सबसे बड़े नाम मोटोजीपीटीएम भारत में भाग लेंगे। इसका आयोजन 22 से 24 सितंबर, 2023 को किया जाएगा।

MotoGP भारत के बारे में:

MotoGP भारत- भारत की पहली MotoGP रेस है और इसका आयोजन फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स द्वारा दोर्ना स्पोर्ट्स के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22-24 सितंबर तक किया जाएगा। ऐतिहासिक MotoGP Bharat मौजूदा MotoGP 2023 सीज़न की 13वीं रेस होगी। यह आयोजन भारतीय फैंस को 350 किमी/घंटा की गति से सर्किट पर जोरदार आवाज के साथ चल रही 1000cc की बाइक्स का अनुभव करने का जीवन में एक बार आने वाला अवसर प्रदान करेगा क्योंकि इसमें डुकाटी, रेप्सोल होंडा टीम के मार्केज़, मूनी के मार्को बेज़ेची, रेडबुल केटीएम के ब्रैड बाइंडर और जैक मिलर, प्राइमा के जॉर्ज मार्टिन और मार्क के फ्रांसेस्को बैगानिया सहित इस खेल के कुछ महानतम नाम शामिल होंगे।

डोर्ना के बारे में:

1988 में स्थापित, DornaSports 1991 में FIM वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्रैंड प्रिक्स (MotoGP™) के रूप में जानी जाने वाली चैंपियनशिप का आयोजक बन गया और तब से कई आयोजनों का वाणिज्यिक और टेलीविजन राइट होल्डर है। मैड्रिड, स्पेन में स्थित डोर्ना का बार्सिलोना में भी कैंपस है। साथ ही रोम में भी एक सब्सिडीएरी है। यह ग्रुप स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, माकेर्टिंग और मीडिया में अग्रणी है और दुनिया भर में अन्य प्रमुख मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप को शामिल करने के लिए केवल MotoGP™ से अपना ध्यान बढ़ाते हुए इसने वर्षों से निरंतर विकास देखा है।

फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के बारे में:

फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स, एक गतिशील मोटरस्पोर्ट्स इवेंट कंपनी है। भारत में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए इसने पूरी तैयारी कर ली है। खेल प्रबंधन और मोटरस्पोर्ट्स में गहरी विशेषज्ञता वाले अनुभवी पेशेवरों द्वारा संचालित यह कम्पनी सितंबर 2023 में भारत के पहले MotoGP इवेंट - MotoGP Bharat का आयोजन करके इतिहास बनाने की कगार पर है। मोटरस्पोर्ट्स की शानदार भावना के साथ देश को भरने की प्रतिबद्धता से प्रेरित, फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स भारत में मोटरस्पोर्ट्स को मुख्यधारा के इवेंट में बदलने में सबसे आगे है।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications