द कल्ट ऑफ पर्सनैलिटी सीएम पंक के लिए 9 जून (भारत में 10 जून) की तारीख बहुत बुरी साबित हुई। पंक को अपने करियर की दूसरी UFC फाइट में भी हार का सामना करना पड़ा। अच्छी बात बस ये रही कि पंक तीनों राउंड तक खड़े रहे और आखिर में रैफरियों के एकतरफा फैसले की वजह से हारे। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक ने ट्विटर के जरिए फाइट में मिली हार को लेकर अपनी राय रखी। सीएम पंक ने कहा, "कभी आप जीतते हैं, कभी हारते हैं। इस हफ्ते मेरा स्कोर 1-1 रहा (WWE डॉक्टर क्रिस एमान के खिलाफ केस जीता और UFC में हारे)। मैं अपनी टीम, अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। आप सब लोगों के बिना इस मुकाम पर कभी नहीं पहुंच पाता। माइक जैक्सन को अच्छी फाइट के लिए शुक्रिया। आप एक ही बार जीते हैं और मैं जिंदा हूं।"
फाइट के दौरान सीएम पंक को माइक जैक्सन के जोरदार मुक्कों का सामना करना पड़ा था। सीएम पंक ने पहले राउंड में अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में उनकी हालत खराब हो गई। फाइट हारने के बाद सीएम पंक को हॉस्पिटल ले जाया गया, ताकि उनके चेहरे का सीटी स्कैन करवाया जा सके। पंक द्वारा फाइट हारने के बाद उनके कोच ड्यूक रूफस ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के प्रति प्यार जाहिर किया।