UFC चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर ने अपना फैदरवेट टाइटल वापिस किया

UFC ने कॉनर से उनकी फैदरवेट चैंपियनशिप बेल्ट वापस ले ली है। अब वे दो डिवीज़न के चैंपियन नहीं रहे। अब उनके पास एक ही बेल्ट है। कॉनर ने UFC 205 में लाइटवेट टाइटल को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद वे पहले ऐसे इंसान बने थे जिसने दोनों डिवीज़न का टाइटल एक साथ अपने नाम कर लिया था। इस जीत के बाद कॉनर ने दोनों बेल्ट के साथ पोज़ देकर फोट भी खिंचवाई थी। यह सब देखकर सबके मन में जो शंका थी कि कॉनर को दोनों बेल्ट रखने नहीं मिलेगी, वो दूर हो गयी थी। लेकिन अब UFC ने कॉनर से फैदरवेट टाइटल ले लिया है। हालांकि उनके पास लाइटवेट टाइटल अभी भी है। मगर फैदरवेट टाइटल को जोसे एल्डो को वापस दे दिया गया है जिन्होंने अपनी छवि बतौर अंतरिम चैंपियन के बना के रखी थी। जोसे ने फ्रैंकी एडगर को UFC 200 में हराया था। यह खबर का एलान UFC फाइट नाइट के दौरान हुआ। UFC यूरोप ने एक वीडियो डाला है जिसमें यह साबित हो रहा है कि कॉनर ने अपना टाइटल दे दिया है।

जबसे यह एलान हुआ था कि UFC 205 में कॉनर मैकग्रेगर और एड्डी अलवारेज के बीच में फाइट होने वाली है, तबसे यह शंका सबके मन में थी कि क्या कॉनर के पास दोनों टाइटल रहेंगे? यहाँ तक कि डैना वाइट ने भी ऐसा कहा था कि कॉनर अगर जीत जाएंगे तो उन्हें अपना एक टाइटल वापस करना होगा। इस बात को सुनकर कॉनर ने एक बड़बोला जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि डैना को पूरी सेना लगानी पड जाएगी मेरे से यह टाइटल लेने के लिए। लेकिन कुछ समय बाद वे थोड़े नरम हो गए थे और कहा था कि उन्हें कुछ समय दिया जाए ताकि वे फोटोशूट करवा सकें इससे पहले कि वे अपना कोई एक टाइटल वापस करें। कॉनर ने ठीक वैसा ही किया जैसा उन्होंने कहा था। उन्होंने फोटोशूट करवाया अपनी दोनों बेल्ट्स के साथ पोज़ दिए, इंटरव्यू दिए ।उनमे से एक इंटरव्यू यह रहा जो उन्होंने लड़ाई के बाद मेगन ओलिवि को दिया

youtube-cover

जैसा कि हम जानते हैं कि कॉनर ने अपना फैदरवेट टाइटल वापस कर दिया है, उनका इस डिवीज़न से नाता अब नहीं है। और 155 केटेगरी वाले लाइटवेट टाइटल में कई दावेदार उनसे लड़ने के इंतज़ार में है। लेकिन उन सब की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं खबिब नोर्मागोमेडव और उनके पीछे हैं टोनी फ़र्गुसों। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच में भिड़ंत होगी और विजेता को मौका मिलेगा कॉनर से टाइटल के लिए लड़ने का। अगर मैकग्रेगर के कोच की माने तो कॉनर का अगला मैच एक ट्राइलॉजी फाइट होगी जो कि कॉनर और नेट डियाज के बीच में होगी। दूसरा नाम जो सुनने में आ रहा है वो है वेलटरवेट चैंपियन टायरन वुडली जिनके साथ कॉनर भिड़ सकते हैं ताकि वे फिर से एक बार दो डिवीज़न के चैंपियन बन सके। और जैसा कि आप जानते हैं एक बार फिर से जोसे एल्डो अंडिस्प्यूटेड चैंपियन हैं, इसलिए एंथोनी पेटटेस और मैक्स हॉलोवे के बीच होने वाले मैच का स्तर बढाकर उसको अंतरिम चैंपियनशिप के लिए रखा गया है और इसे मेन इवेंट भी बना दिया गया है। इसके विजेता सामना करेंगे जोसे एल्डो का। अब देखते हैं कि इस बारे में कॉनर का क्या कहना होगा। हम आपको खबर देते रहेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications