दिग्गज आइरिश फाइटर कॉनर मैक्ग्रेगर को कौन नहीं जानता लेकिन इस बार कॉनर मैक्ग्रेगर ने वो कर दिखाया जिसके लिए हर फाइटर सिर्फ सपने ही देखता है। कॉनर मैक्ग्रेगर एक ही समय में 2 भार वर्ग में चैंपियन बनने वाले पहले UFC फाइटर बन गए हैं। इस बार अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के इवेंट UFC 205 का आयोजन न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में किया गया था। हालांकि ये पहला UFC का कोई इंवेट था जो कि मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में हुआ। इस इवेंट में सभी MMA फैंस की निगाहें सिर्फ एक मैच में थी और वो मैच था मौजूदा लाइटवेट चैंपियन एंडी अल्वारेज और यूएफसी फैदरवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर के बीच। UFC 94 के बाद ये दूसरा मौका था जब दो चैंपियन एक टाइटल के लिए आमने-सामने थे। लेकिन इस हाईवोल्टेज मैच में कॉनर मैक्ग्रेगर ने बाजी मारकर टाइटल अपने नाम कर लिया। कॉनर ने दूसरे राउंड में नॉकआउट के जरिए टाइटल अपने नाम कर फैंस को एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें महान फाइटर माना जाता है| वैसे इस साल की शुरूआत में फैदरवेट चैंपियन कॉनर का सामना लाइववेट चैंपियन ब्राजील के राफेल डॉस एंजोस के बीच होनी थी। लेकिन राफेल पैर की चोट की वजह से बाहर हो गए और उनकी जगह नैट डिएज ने ले ली थी। UFC 196 में कॉनर का दूसरा टाइटल जीतने का सपना टूटा और उन्हें नेट डिएज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस इवेंट से पहले इस बात की काफी चर्चा थी कि कॉनर मैक्ग्रेगर कुछ बड़ी घोषणा कर सकते है। क्योंकि UFC प्रेसिडेंट डैना वाइट भी किसी घोषणा की बात अपने इंटरव्यू में कह चुके थे। और इस फाइट के बाद कोनोर मैकग्रनर ने कहा कि वो अब पिता बनने वाले है ऐसे में वो अपनी पार्टनर के साथ समय बिताएंगे। साथ ही कोनोर मैकग्रनर ने ये भी कहा कि वो तब तक यूएफसी फाइट नहीं लडेंगे जब तक UFC मैनेजमेंट उन्हें कंपनी में हिस्सेदारी नहीं दे देती। एक ही समय में 2 भार वर्ग में चैंपियन बनने के बाद कॉनर मैक्ग्रेगर काफी उत्साहित हैं। कहा ये भी जा रहा है कि अब कॉनर मैक्ग्रेगर मैनेजमेंट के साथ कुछ बड़ा दांव खेलकर उसका पूरा लाभ उठा सकते है। लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि UFC मैनेजमेंट नए प्रबंधन के तहत चीजों को कैसे कॉनर मैक्ग्रेगर के साथ आगे ले जाएगा। कहा ये भी जा रहा है कि जब तक कॉनर मैक्ग्रेगर को सही प्रस्ताव नहीं मिलता तब तक वो UFC मैनेजमेंट के साथ काम करने के मूड में नहीं है। अब आने वाले दिन में कॉनर के लिए एक विशेष उत्सव है, क्योंकि वो जल्द ही पिता बनने वाले है। इसी बात को लेकर कई लोग कॉनर मैक्ग्रेगर के इस कदम को एक साहसिक कदम भी बता रहे है।