गेल किम नें घोषणा की हैं कि GFW नॉकआउट चैंपियनशिप में आने वाला मैच उनका प्रोफेशनल रैसलिंग रिंग के अंदर फेयरवेल परफार्मेंस हो सकता है। हालांकि किम नें कहा कि उनका इरादा अपने करियर को अपने टर्म्स पर खत्म करने का था जिसमें वो आखिरी बार अपने जन्म स्थान कनाडा में फाइट करना चाहती हैं। गेल किम कनाडा की प्रोफेशनल रैसलिंग लेजेंड हैं और उन्हें इस फील्ड का पिछले कुछ सालों का बेस्ट फीमेल कंप्टीटर्स के रूप में जाना जाता है। 40 साल की इस किम को टीएनए हॉल ऑफ फेम में भी देखा जा चुका है और साथ ही वो इंपैक्ट रैसलिंग और WWE सहित प्रमोशंस का हिस्सा रह चुकी हैं। गेल किम 5 नवंबर को इंपैक्ट रैसलिंग की 3 टॉप फीमेल प्रतियोगियों से प्रमोशन बाउंड फोर ग्लोरी PPV पर भिड़ने को तैयार हैं। इस मैच के बारे में बात करने पर प्रोफेशनेल रैसलिंग पंडितों को विस्वास है कि लैजेंडरी खिलाड़ी के लिए यह आखिरी मैच होगा लेकिन इसके पहले भी किम एक बार रिटायर हो चुकी हैं और बाद में वापसी की थी। हालांकि किम नें इस बात को मजबूती के साथ कहा है कि उनका इरादा खेल को छोड़ने का है लेकिन उनकी कुछ इच्छाएं हैं और उनको लगता है कि करियर का अंत करनें के लिए उनका जन्मस्थान कनाडा सबसे बेहतर जगह होगी। गेल किम को सिएन्ना, टैरिन टेरेल और एल्ली के खिलाफ इंपैक्ट रैसलिंग बाउंड फोर ग्लोरी पे-पर-व्यू पर GFW नॉकआउट चैंपियनशिप में भिड़ना है जो कि एबरडीन पवेलियन ओट्टावा, ओंटारियो, कनाडा में 5 नवंबर को होना है ।