कोनोर मेकग्रेगर और नेट डियाज फिर से विवादों में फ़से

MMA फाइटर्स कोनोर मेकग्रेगर और नेट डियाज ने अपनी फाइट से पहले किए कारनामों की वजह से अपने लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। NSAC ने हाल ही में एक शिकायत जारी कि है जिसे फिलहाल फैंस से दूर रखा गया है। NSAC ने दरसल दोनों फाइटर्स से ये निवेदन किया है कि वो खेल भावना को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी काम न करें। मेकग्रेगर और नेट डियाज ने अपने मैच से पहले बोतलें फेंकने के साथ-साथ असभ्य भाषा का प्रयोग किया और इसके अलावा दोनों ने गलत इशारे भी किए! अब ऐसे में यही समझा जा रहा है कि दोनों के खिलाफ कोई एक्शन लिया जा सकता है या फिर कानूनी सुनवाई के बाद दोनों पर फाइन भी लगाया जा सकता है। हांलाकि इस पर किसी तरह कि सुनवाई कि बात अबतक सामने नहीं आई है। NSAC की जारी शिकायत के अनुसार दोनों फाइटर्स ही जिम्मेदार हैं इन सभी गलत तरह कि हरकतों और हल्ले गुल्ले के लिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जब कभी भी इस तरह के वाक्ये सामने हैं तो NSAC ने उन सभी फाइटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है जो इन सबके लिए जिम्मेदार थे। अब NSAC जो भी कार्रवाई करता है उसके नतीजे स्थायी तो नहीं होंगे, लेकिन इसकी इन फाइटर्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। सितंबर 2014 में जब जॉन जोन्स और डेनियल कोरनियर ने बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह का बर्ताव किया था तो दोनों को NSAC को शो मनी का 10 फीसदी हिस्सा फाइन के तौर पर देना पड़ा था। जोन्स को 50 हजार डॉलर जबकि कोरनियर को 9 हजार डॉलर NSAC को जुर्माने के तौर पर देने पड़े थे। इतना ही नहीं फाइन के साथ दोनों फाइटर्स को कम्युनिटी सर्विस भी करनी पड़ी जिसमें कोरनियर के हिस्से आए 20 घंटे और जोन्स को यही सर्विस 40 घंटों के लिए करनी पड़ी थी। अब कोनोर और नैट पहले भी कई विवादों से घिरे रहे हैं और ऐसे में ये विवाद उनकी मुश्किलों को और बढ़ाएगा इसमें कोई दोराय नहीं।