इस बार का GFW का एपिसोड काफी शानदार हुआ था। इसके मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले का मैच हुआ। आपको बता दे कि बॉबी लैश्ले पहले बोल चुके है कि वो MMA में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। हालांकि इस बार बॉबी लैश्ले का मैच काफी शानदार रहा। नजर डालते है GFW के मैचों के रिजल्ट्स:
पहला मैच: EC3 और जेम्स स्टॉर्म Vs एल हिजो दे फैंटास्मा और टेक्सनों विजेता: EC3 और जेम्स स्टॉर्म ने जीत हासिल कर ली।
Advertisement
तीसरा मैच: एड्डी एडवर्ड्स Vs नॉमिची मरुफुजी विजेता: एडवर्ड्स ने मरुफुजी को हराकर जीत हासिल करी।
चौथा मैच: क्रिस एडोनिस और ई लाई ड्रेक Vs जॉनी इम्पैक्ट और गर्जा जूनियर विजेता: जॉनी और गर्जा जूनियर ने जीत हासिल करली।
पांचवां मैच: ट्रेवर ली Vs अल्टिमो निन्जा (एक्स डिवीज़न टाइटल के लिए) विजेता: ली ने अल्टिमो निन्जा को हरा दिया।
Advertisement