3. रॉय नेल्सन
रॉय नेल्सन की विशाल संरचना देखकर ये सवाल करने की जरुरत नही हैं कि उनमें इतनी शक्ति कहां से आती है। ब्रेंडन सैक्होब को अल्टीमेट फाइटर फिनाले 10 में नॉकआउट करने के साथ अपना यूएफसी डेब्यू करने वाले रॉय नेल्सन के लिए अभी तक यह सफ़र उतार-चढ़ाव भरा रहा हैं। वो भले ही अभी एक टाइटल कन्टैंडर न हों लेकिन उनके पास अपने बायोडाटा में दिखने के लिए कई प्रभावशाली चीज़े हैं।
स्टीफन स्टुर्व, मिर्को फ़िलिपोविच,मैट मिट्रिओने और कई अन्य खिलाडियों के ऊपर TKO/KO से जीत दर्ज करने के बाद भी वह' इस सूचि में जगह के हकदार हैं भले ही वो अभी एक बुरे समय से गुजर रहे हों।
Edited by Staff Editor