सीएम पंक की UFC डॉक्यूमेंट्री "द इवोल्यूशन ऑफ पंक" का ट्रेलर आखिरकार हुआ रिलीज़

6 दिसंबर 2014 को सीएम पंक ने इंटरनेट रेसलिंग कम्युनिटी में उथल-पुथल मचा दी थी। पंक ने घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) के साथ मल्टी-फाइट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। पंक ने अपनी एमएमए ट्रेनिंग ड्यूक रौफस की देखभाल और पूर्व यूएफसी लाइटवेट चैंपियन एंथोनी पेट्टिस के साथ की। पंक के डेब्यू करने को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की अफवाहें उड़ी और उनकी डेब्यू फाइट कई मर्तबा स्थगित भी होती गई। सीएम पंक ने यूएफसी अनफिल्टर्ड में घोषणा कर दी कि वह अपनी डेब्यू फाइट यूएफसी 203 में मिकी गाल के खिलाफ करेंगे। इस घोषणा से करीब एक वर्ष पूर्व, सीएम पंक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यूएफसी उनपर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहा है, जिसमें पहले दिन से लेकर उनके यूएफसी डेब्यू करने तक की यात्रा दिखाई जाएगी। इस बिना नाम वाली डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर रोरी कर्फ़ ने 21 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट पर पर्दे के पीछे के दृश्य (बिहाइंड द सीन्स) डाले थे। मगर अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं और चार भागों वाली डाक्यूमेंट्री "द इवोल्यूशन ऑफ पंक" का ट्रेलर आखिरकार 9 अगस्त को रिलीज़ हो गया। इसका पहला एपिसोड 15 अगस्त को दिखाया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री में संभवतः WWE में उनके आखिरी दिनों और वहां से जाने के भाग शामिल किए गए हैं। ट्रेनिंग की शुरुआत में, 2015 में उन्हें कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें सर्जरी कराना पड़ी थी। डॉक्यूमेंट्री का ध्यान उनकी निजी जिंदगी और शादी समेत अन्य चीजों पर भी रहा। डॉक्यूमेंट्री के अंदर चाहे कुछ भी बताया गया हो, लेकिन इससे हमें सीएम पंक को एक व्यक्ति और एक एथलीट के रूप में जानने को मिलेगा। इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर हम पंक को बधाई देते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now