अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का पीपीवी इवेंट UFC 219 लॉस वेगास के टी मोबाइल एरीना मे हुआ। UFC 219 की मेन इवेंट फाइट फैदरवेट चैंपियन क्रिस साइबोर्ग और चैलेंजर होली होम के बीच हुई। होली होम वही रैसलर हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले रोंडा राउज़ी को बुरी तरह से मात देकर उनकी बादशाहत को खत्म किया था। इसके अलावा शो के दौरान कई और भार वर्ग के मैच देखने को मिले।
UFC 219 में हुई फाइट्स के नतीजे:
क्रिस साइबोर्ग vs होली होमविमेंस फैदरवेट चैंपियनशिप क्रिस साइबोर्ग का सामना होली होम के साथ हुआ। 5 राउंड तक चली इस फाइट को साइबोर्ग ने 49-46, 48-47, 48-47 से जीता और टाइटल को डिफेंड किया।
खबीब नर्मागोमेडेव vs एडसन बार्बोज़ा
लाइटवेट डिवीजन में खबीब नर्मागोमेडेव ने 3 राउंड तक चले मैच में बार्बोज़ा को एकतरफा फैसले के दम पर 30-25, 30-25, 30-24 से हराया और UFC में अपनी अविजित स्ट्रीक को बरकरार रखा।
डैन हूकर vs मार्क डाइकीस
लाइटवेट डिवीजन के एक और मैच में डैन हूकर vs मार्क डाइकीस का मैच हुआ। हूकर ने तीसरे राउंड में सबमिशन के जरिए जीत हासिल की।
कार्ल एस्पार्ज़ा vs सिंथिया कैल्वियो
विमेंस स्ट्रॉवेट डिवीजन के मैच में कार्ल एस्पार्ज़ा ने 29-28, 29-28, 29-28 से सिंथिया कैल्वियो के खिलाफ जीत हासिल की। ये मुकाबला पूरे 3 राउंड तक चला।
नील मैग्नी vs कार्लोस कोंडिट
वैल्टरवेट डिवीजन के मैच में नील मैग्नी ने अपने विरोधी कार्लोस कोंडिट को एकतरफा फैसले के दम पर 30-27, 30-27, 29-28 से हराया।