अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का पीपीवी इवेंट UFC 220, 20 जनवरी 2018 को मैसाचुसेट्स के टीडी गार्डन में हुआ। UFC 220 की मेन इवेंट फाइट में स्टीपे मिओचिच ने हैवीवेट टाइटल को फ्रांसिस एनगानू के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा WWE के बड़े फैन डेनियल कॉर्मियर ने लाइट हैवीवेट टाइटल को वोल्कन ओज़ेमीर के खिलाफ डिफेंड किया।
220 में हुए फाइट्स के नतीजे
स्टीपे मिओचिच vs फ्रांंसिस एनगानू (हैवीवेट चैंपियनशिप)
स्टीपे मिओचिच ने फ्रांसिस एनगानू को हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में एकतरफा फैसले से (50-44, 50-44, 50-44) से हराया। इस जीत के साथ ही मिओचिच हैवीवेट टाइटल को तीन बार सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाले पहले फाइटर बने।
डेनियल कॉर्मियर vs वोल्कन ओज़ेमीर (लाइव हैवीवेट चैंपियनशिप)
डेनियल कॉर्मियर ने दूसरे ही राउंड में वोल्कन ओज़ेमीर को टेक्निकल नॉक आउट से हराते हुए लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया।
कैल्विन काटर vs शेन बर्गोस (फैदरवेट डिवीजन)
कैल्विन काटर ने शेन बर्गोस को फैदरवेट डिवीजन के मैच में तीसरे ही राउंड में टेक्निकल नॉक आउट के जरिए हराया।
जिएन विलांटे vs फ्रांकिमर बैरैसो (लाइट हैवीवेट डिवीजन)
जिएन विलांटे ने फ्रांकिमर बैरोसो को तीसरे राउंड के बाद 2-1 (30-27, 28-29, 30-27) से हराया।
रॉब फॉन्ट vs थॉम्स एल्मिड़ा (बैंटमवेट डिवीजन)
रॉब फॉन्ट ने थॉम्स एल्मिड़ा को दूसरे ही राउंड के बाद टेक्निकल नॉक आउट से मात दी।