अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का पीपीवी इवेंट UFC 225, 9 जून 2018 को इलिनोई के शिकागो शहर के यूनाइटेड सेंटर से लाइव आया। इस शो के मेन इवेंट में रॉबर्ट विटेकर का सामना योएल रोमेरो से हुआ तो वहीं शो के मुख्य आकर्षण में लोकल बॉय और पूर्व WWE स्टार सीएम पंक अपनी दूसरी UFC फाइट में माइक जैक्सन के खिलाफ लड़ने उतरे।
ये रहे UFC के मेन कार्ड के मैचों के नतीजे।
रॉबर्ट विटेकर vs योएल रोमेरो (नॉन टाइटल फाइट, मेन इवेंट)
रॉबर्ट विटेकर और योएल रोमेरो के बीच ये दूसरी भिड़ंत थी और इसमें रॉबर्ट विटेकर का खिताब दांव पर नहीं रखा गया था। स्प्लिट डिसीज़न के तहत (48-47, 47-48, 48-47) से रॉबर्ट विटेकर ने योएल रोमेरो को हराया।
राफेल डॉस एंजॉस vs कोल्बी कोविंग्टन
कोल्बी कोविंग्टन ने राफेल डॉस एंजॉस को एक तरफा फैसले से 49-46, 48-47, 48-47 से हराया।
होली होम vs मेगन एंडरसन
होली होम ने मेगन एंडरसन को 30-27, 30-26, 30-26 के नतीजों से एक तरफा फैसले से हराया। होली होम वही फाइट हैं, जिन्होंने रोंडा राउजी को हराकर UFC में तहलका मचा दिया था।
एंड्रे आरलोव्स्की vs टाई टूइवासा
इस मैच में टाई टूइवासा ने एंड्रे आरलोव्स्की को 29-28, 29-28, 29-28 के रिजल्ट्स से एक तरफा फैसले से हराया।
सीएम पंक vs माइक जैक्सन
माइक जैक्सन ने 30-26, 30-26, 30-26 के रिजल्ट्स से लोकल हीरो सीएम पंक को एक तरफा फैसले से हराया।
सीएम पंक की फाइट की वजह से एलिस्टर ओवररीम जैसे बड़े दिग्गज की फाइट को मेन कार्ड से हटाकर प्रीलीमिनरी कार्ड में डाल दिया गया। जहां उन्हें कर्टिस ब्लेड ने टैक्निकल नॉकआउट के जरिए हराया। आपको बता दें कि एलिस्टर ओवरीम वो फाइटर हैं, जिन्हें ब्रॉक लैसनर को हराने का गौरव हासिल है। UFC 141 में ओवरीम ने पहले ही राउंड में लैसनर को टैक्निकल नॉकआउट के जरिए मात दी थी।