अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का पे-पर-व्यू इवेंट UFC 218 डिट्रॉइट के लिटल सीजर एरीना में हुआ। UFC 218 में सिर्फ 1 ही चैंपियनशिप दांव पर लगी हुई थी, जिसका मेन इवेंट मैच हुआ। मेन कार्ड में कुल मिलाकर 5 फाइट देखने को मिले। शो की मेन इवेंट फाइटल फैदरवेट डिवीजन के लिए हुई, जिसमें चैंपियन मैक्स होलोवे का सामना जोज़े एल्डो जूनियर के साथ हुआ।
UFC 218 में हुए मैचों के परिणाम:
टेसी टोरेस vs मिशेल वॉटरमैनविमेंस स्ट्रॉवेट डिवीजन की इस फाइट में टेसी टोरेस का सामना मिशेल वॉटरमैन के साथ हुआ। 3 राउंड तक चली फाइट को टोरेस ने एकतरफा फैसले से 30-27, 29-28, 29-28 से अपने नाम किया।
एडी अल्वारेज vs जस्टिन गेजे
मेंस लाइटवेट डिवीजन वर्ग में पूर्व चैंपियन एडी अल्वारेज की टक्कर जस्टिन गेजे के साथ हुई। एडी ने टैक्निकल नॉकआउट के जरिए इस मैच को अपने नाम किया। एडी द्वारा विरोधी पर मुक्के और घुटने मारने की वजह से मैच को बीच में रोक दिया गया और विजेता एडी रहे।
हैनरी सेहूडो vs सर्जियो पैटिस
फ्लाइवेट डिवीजन की ये फाइट पूरे तीन राउंड तक चली और फाइट का नतीजा रैफरियों द्वारा दिए गए स्कोर से निकला। एकतरफा फैसले में 30-27, 30-27, 30-27 से हैनरी की जीत हुई।
एलिस्टर ओवरीम vs फ्रांसिस गूनो
UFC हैवीवेट डिवीजन में एलिस्टर ओवरीम का सामना फ्रांसिस गूनो के साथ हुआ। एलिस्टर ओवरीम वही फाइटर हैं, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को UFC फाइट में आसानी से हराया था। इस फाइट में ओवरीम के साथ गूनो की एक नाम चली और गूनो ने ओवरीम के चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा और ओवरीम ढेर हो गए। फ्रांसिस ने फाइट को पहले ही राउंड में नॉकआउट के जरिए जीता।
मैक्स होलोवे vs जोज़े एल्डो
UFC 218 का मेन इवेंट मैच फैदरवेट चैंपियनशिप के लिए था। तीसरे राउंड में मैक्स ने एल्डो पर मुक्कों की बारिश कर दी और वो बच नहीं पाए। रैफरी ने फाइट को बीच में ही रोक दिया और मैक्स होलोवे अपने टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे।