UFC 225, सीएम पंक vs माइक जैक्सन: कौन किस पर भारी ?

9 जून (भारत में 10 जून), इस तारीख पर बहुत सारे रैसलिंग फैंस और UFC फैंस की नजरें टिकी होंगी। 9 जून को उस शख्स की फाइट होगी, जिसने प्रो रैसलिंग में बहुत बड़ा नाम स्थापित किया है, लेकिन UFC में उनकी शुरुआत बेहद ही शर्मनाक और निराशाजनक रही। इस फाइट के नतीजे से साफ हो जाएगा कि सीएम पंक वाकई UFC में फाइट करने के लिए बने हैं या नहीं। सीएम पंक के करियर की दूसरी UFC फाइट हमवतन फाइटर माइक जैक्सन के साथ होगी। यहां सीएम पंक के पक्ष में सिर्फ एक ही बात जाती है, वो ये है कि पंक अपने होमटाउन शिकागो में लड़ेंगे, ऐसे में उनके पास क्राउड का जबरदस्त साथ होगा। वहीं माइक जैक्सन उम्र में सीएम पंक से 6 साल छोटे हैं। 33 साल के माइक जैक्सन को फाइट के दौरान इस चीज़ का फायदा हो सकता है। जैक्सन पिछले 10 सालों से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में हैं, लेकिन सीएम पंक के लिए MMA का अबतक का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है। सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर एक बात कही जा सकती है कि 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' के लिए माइक जैक्सन को हराना बहुत ही मुश्किल साबित होगा। इस फाइट के 3 राउंड तक होने की उम्मीद है, सीएम पंक का तीनों राउंड तक टिके रहना ही काफी मुश्किल होगा। अपनी UFC डैब्यू फाइट में सीएम पंक, मिकी गॉल पर एक भी स्ट्राइक नहीं कर पाए थे। सबसे दिलचस्प बात ये है कि माइक जैक्सन को भी मिकी गॉल ने ही हराया था। आमने-सामने अब वही फाइटर्स हैं, जो पहले एक ही प्रतिद्वंदी से हार चुके हैं।

सीएम पंक और माइक जैक्सन के बीच के तुलना पर एक नजर:

सीएम पंक माइक जैक्सन
उम्र 39 33
लंबाई 6 फुट 1 इंच 6 फुट 2 इंच
वजन 77 किलो 77 किलो
कुल स्ट्राइक (वार) 0 3
स्ट्राइकिंग डिफेंस 38 प्रतिशत 50 प्रतिशत
UFC रिकॉर्ड 1 हार, 0 जीत 1 हार, 0 जीत
पिछला प्रतिद्वंदी मिकी गॉल मिकी गॉल
फेवरेट स्ट्राइकिंग टैक्निक घुटने मारना फ्लाइंग जैब
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now