PUBG Mobile के लिए 50 हजार रुपयों में सबसे अच्छे फोन्स

 (Image via Candytech)
 (Image via Candytech)

PUBG Mobile इस समय भारत में बैन है लेकिन जल्द ही इसकी वापसी होने वाली हैं। खैर, भारत में ईस्पोर्ट्स और गेमिंग सिन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान हर कोई एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहता है। अगर आप खास तौर पर गेमिंग के लिए 50 हजार रुपयों के अंदर अच्छा फोन देख रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

PUBG Mobile के लिए 50 हजार रुपयों में सबसे अच्छे फोन्स:


#1 Asus ROG Phone 3

Image via Smartprix
Image via Smartprix

50,000 रुपयों की कीमत में सबसे अच्छा विकल्प Asus ROG Phone 3 रहने वाला है। इसका डिस्प्ले 6.59 इंच का फुल HD+ AMOLED HDR पैनल है। साथ ही इसमें एंड्रॉइड 10 OS मौजूद है। सबसे मुख्य फीचर इसमें मौजूद 144Hz का रिफ्रेश रेट है जिससे फोन काफी स्मूथ हो जाता है।

इसके अलावा सबसे हम चीज़ प्रोसेसर और इसमें Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर है और ये फोन Adreno 650 GPU के साथ आता है। PUBG Mobile को आप इसमें सबसे ज्यादा ग्राफिक्स के साथ बिना लैग के खेल पाएंगे।


#2 Apple iPhone XR

Image via GeekyRanjit YT
Image via GeekyRanjit YT

Apple iPhones हमेशा से ही गेमिंग के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। Apple iPhone XR में 6.1 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में एप्पल की A12 Bionic चिप मौजूद है जिससे PUBG Mobile समेत गेम्स बढ़िया चलते हैं।

इस फोन में 2943 mAh की बैटरी मौजूद है और ये पूरा दिन ठीक चल जाती हैं। गेमिंग के हिसाब से ये अच्छा विकल्प है।


#3 OnePlus 8T

Image via Forbes
Image via Forbes

PUBG Mobile या अन्य गेम्स के लिए OnePlus 8T एक बढ़िया विकल्प है। इसमें 5G मौजूद है और 120Hz का रिफ्रेश रेट इसे और बेहतर बना देता है।

इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर है। इस फोन में 4500 mAh की बैटरी है और फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now