Dynamo PUBG Mobile ID, सेटअप , स्ट्रीम ,इक्विपमेंट और बाकी जानकारी 

Dynamo
Dynamo

PUBG MOBILE ने इंडिया में गेमिंग और स्ट्रीमिंग को एक नया चेहरा दिया है। अपना गेमप्ले स्ट्रीम करना वीडियो प्लेटफार्म पर आज कल ट्रेंड में चल रहा है। कुछ PUBG MOBILE के खिलाड़ियों के मिलियंस फॉलोअर है यूट्यूब और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर। आदित्य सावंत,जिनको आप सब उनके पॉपुलर इन गेम नाम डाइनमो से जानते हैं, इंडिया के सबसे अच्छे स्ट्रीमर्स में से एक हैं। उनके 7.5 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं यूट्यूब पर। जब हम डाइनमो की बात करते हैं, तब सबसे पहले जो चीज़ दिमाग में आती है वो है ‘Patt se Headshot’,जो कि उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला स्लैंग है।

डाइनमो कि PUBG MOBILE ID

PUBG ID of Dynamo
PUBG ID of Dynamo

डाइनमो कि PUBG MOBILE ID 591948701 है और उनके आंकड़े यह है :

Statistics of Dynamo for Season 13 Enter caption
Statistics of Dynamo for Season 13 Enter caption

डाइनमो का सेटअप :

यह कुछ स्पेसिफिकेशन्स हैं डाइनमो के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले PC के जिसमे वह PUBG खेलते थे। अब वह PUBG MOBILE पर शिफ्ट हो गए हैं और IPHONE पर गेम खेलते हैं। वह थ्री फिंगर क्लॉ सेटअप का इस्तेमाल करते हैं।

GPU - Zotac GTX 1070 Processor

CPU - AMD Ryzen 5 2600x

Monitor - BenQ XL2430T

Headset - Razer Kraken 7.1 & Logitech G430 7.1 Surround

डाइनमो और उनसे सम्बंधित कुछ विवाद :

डाइनमो पहले EMULATOR पर खेलते थे जिसकी वजह से वह काफी विवादों में आए थे। बहुत से यूट्यूब चैनल और कंटेंट क्रिएटर्स ने उनकी आलोचना की थी एमुलेटर का इस्तेमाल करने की वजह से। इस ही कारण वर्ष डाइनमो और Fnatic Sc0utOP के बीच में भिड़ंत हुई थी,हालाँकि वह फिर जल्द ही सुलझ भी गई थी। आदित्य सावंत या डाइनमो बेशक इंडिया के सबसे ज़्यादा फेमस PUBG MOBILE कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं।

youtube-cover

उन्होंने हाल ही में अपने जीवन पर आधारित एक वीडियो भी अपने YOUTUBE चैनल पर डाला था जिसमे वह अपने यहाँ तक के सफर, मुश्किलें और फेम के बारे में बात कर रहे हैं।

Edited by raghav2mathur