Garena Free Fire एक फ्री टू प्ले बैटल रॉयल गेम है जिसको दुनिया भर से खिलाड़ी खेलते और पसंद करते हैं। Free Fire आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसी वजह से कंपनी वाले ज़्यादतर रिवेन्यू इन गेम ट्रांसक्शन के बदौलत कमा पाते हैं। खिलाड़ी इन गेम करेंसी का इस्तेमाल करते हैं आइटम्स खरीदने के लिए जैसे स्किन्स और ऑउटफिट्स। हालाँकि यह आइटम्स खिलाड़ियों को गेम में कोई एडवांटेज नहीं देते लेकिन यह बहुत आकर्षित लगते हैं देखने मे।
कास्मेटिक , करैक्टर और पेट्स गेम में खरीदे जा सकते हैं डायमंड्स का इस्तेमाल कर के । यह डायमंड्स आप खरीद सकते हैं असली पैसे दे कर गेम स्टोर से। लेकिन ऐसे कुछ और भी तरीके हैं जिनकी मदद से खिलाड़ी फ्री में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं गेम में। जो खिलाड़ी इन गेम डायमंड्स खरीदना कहते हैं, उनके लिए एक बहुत आसान गाइड हैं जो वह फॉलो कर सकते हैं।
Free Fire अकाउंट टॉप उप कैसे करें ?
स्टेप #1- सबसे पहले आपको GARENA की अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा। टॉप उप सेंटर ढूंढें और उसपर क्लिक करें।
स्टेप #2- अब आपको गेमिंग केटेगरी में 'Free Fire' चुनना होगा और फेसबुक के द्वारा लॉगिन करना होगा या फिर आप अपनी प्लेयर ID से भी लॉगिन कर सकते हैं। अपने हिसाब से एक तरीका चुन लें।
स्टेप #3- अब आपको अपना रीजन चुनना होगा , अगर यह खुद सही रीजन ढूंढ लें , तो प्रोसीड पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
स्टेप #4- अब आपको दोबारा गेम चुनना होगा और फिर आप चेकआउट पेज पर आ जाएंगे। कोई भी पेमेंट का तरीके चुन लें PayTM, UPI और Netbanking में से।
स्टेप #5- अपने हिसाब से डायमंड्स खरीद लें और Free Fire में उनका प्रयोग करें।