Battlegrounds Mobile India (BGMI) का बीटा वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह मौजूदा समय में प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इसे फाइल्स द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India को एंड्रॉइड पर डाउनलोड करने के तरीकों पर नजर डालने वाले हैं।
Battlegrounds Mobile India को APK+ OBB फाइल्स का उपयोग करके कैसे डाउनलोड करें?
APK और OBB फाइल्स
Battlegrounds Mobile India APK: यहां क्लिक करें।
Battlegrounds Mobile India OBB: यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में भारतीय सर्वर के रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त इनाम किस तरह हासिल किया जा सकता है?
एंड्रॉइड 9 के लिए Battlegrounds Mobile India APK: यहां क्लिक करें।
एंड्रॉइड 9 के लिए Battlegrounds Mobile India OBB: यहां क्लिक करें।
इस ऐप का साइज 72 MB है जबकि OBB फ़ाइल 637 MB की है। ऐसे में आपके पास पर्याप्त स्टोरेज होना सबसे जरुरी है। इन स्टेप्स का पालन करके आप गेम को डाउनलोड कर सकते हैं|:
स्टेप 1: APK और OBB फाइल्स को लिंक से डाउनलोड करें।
स्टेप 2: इसके बाद APK फाइल्स को इंस्टॉल करें और आपको OBB फाइल का नाम बदलकर “main.15255.com.pubg.imobile” रखना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपको OBB को Android/OBB/com.pubg.imobile के फोल्डर में पेस्ट कर देना है। अगर यह फोल्डर मौजूद नहीं हो तो इसे बना लीजिए।
स्टेप 4: इसके बाद आपको Battlegrounds Mobile India को चुनना है और दोनों में से किसी एक रिसोर्स पैक को चुनना है।
स्टेप 5: आप लोग-इन करके गेम का आनंद ले सकते हैं।
इस तरह से गेम डाउनलोड हो जाएगा। इस बीटा टेस्टिंग के बाद जब भी गेम आएगा तो आपका डाटा डिलीट नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 2021 के अंदर 5 सबसे शानदार गन कॉम्बिनेशन्स जिन्हें इस्तेमाल किया जाना चाहिए