PUBG Mobile के सीजन 13 में तेजी से RP किस तरह बढ़ाएं?

PUBG Mobile का सीजन 13 शुरू हो गया है
PUBG Mobile का सीजन 13 शुरू हो गया है

PUBG Mobile में खास इनाम हासिल करने के लिए रॉयल आपस सबसे अच्छा विकल्प है। आपको डेली और वीकली मिशन्स पूरे करके ज्यादा से ज्यादा RP पॉइंट्स हासिल करना है और इससे नई पोशाकें और इमोट्स खुल जाएंगे।

अगर कोई खिलाड़ी 100 RP पूरी कर लेता है तो उसे अगले सीजन में रॉयल पास खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, आप बिना किसी दिक्कत के ज्यादा से ज्यादा RP हासिल कर सकते हैं।

PUBG Mobile के सीजन 13 में RP कैसे बढ़ाएं?

#1 हर दिन लोग-इन करें

हर दिन लोग-इन करने पर आपको 10 RP पॉइंट्स मिलते हैं। ऐसे आप आसानी से RP बढ़ा सकते हैं। एक सीजन 100 से 120 दिनों का होता है और ऐसे में आप हर दिन गेम खोलकर 10-12 रैंक तक बढ़ा सकते हैं।

#2 डेली इवेंट्स

इवेंट्स में ये विकल्प मौजूद है
इवेंट्स में ये विकल्प मौजूद है

अगर आपको पता नहीं है कि डेली इवेंट्स क्या होता है तो आप ऊपर दी गयी तस्वीर में देखकर समझ सकते हैं। हर सोमवार को एक अनोखा मिशन खुलता है जिसे आप पार करके RP पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।

#3 RP खरीदें

आपको रॉयल पास के मिशन्स वाले विकल्प के पास पर्चेस रैंक का विकल्प मिलेगा। एक एलीट मिशन्स से आप 50, 70 और 120 रॉयल पॉइंट्स पा सकते हैं और इससे आपकी RP काफी जल्द बढ़ेगी।

PUBG Mobile के नए सीजन में शानदार पोशाकें और इमोट्स के साथ वेक्टर की स्किन आयी है। इन नए आइटम्स के अलावा अलग-अलग रैंक पर कुछ शानदार इनाम खुलेंगे। ये पूरा सीजन 'टॉय प्लेग्राउंड' के नाम से जाना जा रहा है क्योंकि इसकी थीम खिलौनों पर बनी हुई है। इस नए सीजन का रॉयल पास भी शानदार है और शुरुआत में ही AUG की स्किन मिल जाती है।

ये भी पढ़ें- PUBG Mobile: मीरामार 2.0 की स्पेशल गाड़ी 'गोल्डन मिराडो' को किस तरह हासिल करें?