PUBG Mobile ने 7 मई को 0.18.0 अपडेट निकाला था और इसमें मुख्य रूप से मीरामार 2.0 आया था और साथ ही एक शानदार गोल्डन मिराडो भी देखने को मिली।
मीरामार के पुराने मैप में कुछ बदलाव करके मेड मीरामार मैप को तैयार किया गया है। इस मैप में रेस ट्रेक, नई जगह और अन्य चीज़ों को जोड़ा गया है।
हालांकि,गोल्डन मिराडो के लिए प्रशंसक सबसे ज्यादा उत्साहित थे। ये शानदार कार पूरे मैच में सिर्फ एक ही रहती है और इस वजह से ये गाड़ी रोचक बन जाती है।
PUBG Mobile: मेड मीरामार में गोल्डन मिराडो किस तरह हासिल करें?
गोल्डन मिराडो सिर्फ मीरामार 2.0 मैप के लिए मौजूद है। सबसे पहले आपको मैप को डाउनलोड करना है। इसके बाद गेम स्टार्ट करने के बाद ऊपर दी गयी तस्वीर में एक जगह पर मार्क लगाया गया है।
आप वहां जम्प करें। आप एक बड़ी बिल्डिंग पर कूदेंगे। इस बिल्डिंग में एक गेराज होगा जहां गोल्डन मिराडो रखी होगी। इस जगह पर कई सारे खिलाड़ी गाड़ी को लेने के लिए आते हैं। इस वजह से आप जल्दी से जल्दी यहां पहुंचने का प्रयास करें।
हाल ही में PUBG Mobile के सीजन 13 की शुरुआत हो गयी है। इसमें कई सारे RP मिशन्स आए हैं जिन्हें आप पर करके बढ़िया इनाम पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- TDM के लिए PUBG Mobile की 5 सबसे शानदार गन